दो दिनी उत्सव : श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पर हुआ वर्षगांठ महोत्सव व ध्वजारोहण
श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर झंडा चोक से निकला ध्वजा का चल समारोह
हरमुद्दा
पिपलौदा, 9 दिसंबर। नगर के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पर दो दिवसीय पंचम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव व ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। दो दिनी धार्मिक उत्सव में मालवमणी साध्वी श्री स्वयंप्रभा श्रीजी म.सा.की सुशिष्या, विदुषी साध्वीश्री कल्पलता श्रीजी म.सा.आदि ठाणा व साध्वी श्री जिग्नेश रत्ना श्री जी मसा आदि ठाणा की निश्रा में हुआ।
प्रातः में श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर झंडा चोक से ध्वजा का चल समारोह निकला जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए दादावाड़ी पंहुचा। चल समारोह में समाजजनों व नगरवासियों ने जगह जगह लाभार्थी परिवार का बहुमान किया। दादावाड़ी स्थित मंदिर पर विधिकारक व संगीतकार आशीष जैन नवकार मधुकर ग्रुप द्वारा विधि-विधान से सत्तर भेदी महापूजा पढ़ाई गई। साथ ही प्रभु मंदिर की अमर ध्वजा लाभार्थी श्री संघ अध्यक्ष बाबुलाल ऋषभ कुमार धींग परिवार व गुरु मंदिर की अमर ध्वजा लाभार्थी वाटिका कोषाध्यक्ष राकेश जैन, योगेश जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
किया लाभार्थी परिवार का बहुमान
श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, सचिव रमेशचन्द्र बाबेल, वाटिका ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेन्द्र कटारिया, सचिव धीरज रुणवाल, उपाध्यक्ष शिखर बोहरा व नगर की ओर से पूर्व नप अध्यक्ष श्यामबिहारी पटेल ने लाभार्थी परिवार का बहुमान किया। साध्वी भगवंत को कांबली ओढ़ाने का लाभ लाभार्थी धींग परिवार ने लिया। चल समारोह में श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, नवयुवक, महिला, तरुण, बालिका परिषद उपस्थित थे।