सेहत सरोकार : रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल ने लगाया निशुल्क सफेद दाग निवारण शिविर
शिविर 30 दिसंबर तक चलेगा
अन्य जांचे भी होगी निशुल्क
हरमुद्दा
रतलाम, 13 दिसंबर। रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल के तत्वावधान में सेवा गतिविधि के तहत 12 से 30 दिसंबर तक निशुल्क सफेद दाग निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शास्त्री नगर स्थित आयुष्मान डायग्नोस्टिक सेंटर एवं क्लीनिक पर प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जांच एवं उपचार किया जाएगा। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई, मोटापे एवं स्कीन की जांच भी निशुल्क की जाएगी।
मानवता की सेवा करना पुण्य का कार्य : लुनिया
रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल अध्यक्ष सुनील लुनिया ने शिविर के शुभारंभ अवसर पर कहा कि मानवता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल ऐसे कार्यों में हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने बताया कि शिविर दौरान शास्त्री नगर स्थित आयुष्मान डायग्नोस्टिक सेंटर एवं क्लीनिक में प्रतिदिन सफेद दाग से पीडित मरीजों का उपचार होगा।
संपूर्ण उपचार लगभग 3 से 6 माह में संभव
डाॅ. मोहनास ने बताया कि इस बिमारी का संपूर्ण उपचार लगभग 3 से 6 माह के बीच हो जाता है। क्लब सचिव कमलेश बुपक्या जैन ने बताया कि शिविर में सफेद दाग के 27 मरीज आए। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच 120 मरीजों ने करवाई। बीएमआई मोटापे की जांच 10-10 मरीजों ने कराई।
यह थे मौजूद
शिविर में क्लब सदस्य अखिलेश गुप्ता, मनीष चैरडिया, अभय कोठारी, अमित शाह, राजेश जैन, मुकेश शुक्ला, हरीश सुरोलिया, हीरालाल डांगी, अभय मेहता, विरेंद्र जैन, धर्मेन्द्र ललवानी, लोकराजसिंह राठौर,राकेश पोरवाल, पारस मूणत, बीएल मेहता आदि सदस्य उपस्थित रहे।