श्रीमद् भगवत गीता जयंती महोत्सव का 18 वां आयोजन 14 दिसंबर को
🔲 महोत्सव के तहत होंगे विविध आयोजन
🔲 किया युवा टीम का गठन
हरमुद्दा
रतलाम, 13 दिसंबर। 18 वां श्रीमद् भगवत गीता जयंती महोत्सव का एक दिवसीय आयोजन 14 दिसंबर को हनुमान बाग अमृत सागर पर होगा। महोत्सव के तहत विविध धार्मिक आयोजन होंगे। 18 वर्ष आयोजन के तहत युवा टीम नवयुवक मंडल का गठन भी किया गया है।
गीता जयंती महोत्सव समिति के संस्थापक एवं संयोजक पंडित पुष्पोद्भव शास्त्री एवं अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि महोत्सव के तहत 14 दिसंबर को श्री हनुमान बाग, अमृत सागर पर 10 बजे से 12 बजे तक देव पूजन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक गीता पाठ, संत तथा विद्वानों की प्रवचन होंगे। आरती के पश्चात शाम 4 बजे प्रसादी वितरण किया जाएगा।
युवा टीम का गठन
श्री शास्त्री एवं डॉ. शर्मा ने बताया कि महोत्सव के 17 वर्ष पूर्ण होने पर 18 वें महोत्सव के तहत युवा टीम का गठन भी किया गया है। नवयुवक मंडल में प्रवीण शर्मा, रत्नोद्भव द्विवेदी, मनीष दीक्षित, अजय टाक, अजय मौर्या, संदीप परमार, राजेश मेहरा, सिद्धार्थ द्विवेदी, श्याम सोनी, अमिताभ पवार, मोहित जैन, दिनेश धाकड़, रक्षित मेहता, योगेश शर्मा, हरे कृष्णा शर्मा, केशव द्विवेदी, गर्वित गुप्ता, किशन मीणा, राजेश वर्मा, हिमांशु गुप्ता, कमल माली, संदीप शर्मा शामिल हैं।
आयोजन को सफल बनाने का आह्वान
गीता जयंती महोत्सव मित्र मंडल के मनोज शर्मा, सतीश राठौर, शांतु गवली, विशाल शर्मा, मोहन गोधा, सुरेंद्र सलूजा, मुकेश कृष्णात्रे, संतोष सोनी आदि ने धर्मालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है