त्रिवेणी तट पर परंपरागत रूप से आयोजित होगा मेला

 सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति की पहल पर कलेक्टर से चर्चा

 विधायक काश्यप ने की कलेक्टर से चर्चा

हरमुद्दा
रतलाम, 12 दिसंबर। सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात की। इस दौरान त्रिवेणी तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महारूद्र यज्ञ के साथ मेले के आयोजन पर चर्चा हुई। समिति की पहल पर विधायक श्री काश्यप ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से चर्चा कर कहा कि त्रिवेणी तट पर परंपरागत रूप से मेले का आयोजन किया जाएगा।

विधायक से मिलने गया प्रतिनिधिमंडल

विधायक श्री काश्यप ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि कलेक्टर द्वारा कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए परंपरागत रूप से मेले के आयोजन की स्वीकृति दी गई है।

मेले की तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश आयुक्त को

श्री काश्यप ने निगमायुक्त सोमनाथ झारिया से भी चर्चा की और उन्हें मेले के आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह प्रतिनिधिमंडल में शामिल

सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र समिति के प्रतिनिधि मंडल में कन्हैयालाल मौर्य, नवनीत सोनी, रामचन्द्र शर्मा, लालचंद्र टांक, मनोहर पोरवाल, अशोक देवड़ा, महेश व्यास, सत्यदीप भट्ट, बद्रीलाल परिहार, सत्यनारायण पालीवाल, देवशंकर पांडे, बंशीलाल शर्मा, कैलाश भईड़ा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, बद्रीलाल पाटीदार, धन्नालाल पाटीदार, छोगालाल पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार, राखी व्यास, अंजु सोनी, जया सोमानी, किरण भट्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *