आजादी का अमृत महोत्सव : होगा ”सरदार” द आईरन मेन ऑफ इंडिया फिल्म का प्रदर्शन

 15 दिसंबर को कराएगा चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन फिल्म का प्रदर्शन

हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर । आजादी का अमृत महोत्सव समिति एवं जिला पाटीदार समाज, रतलाम के तत्वावधान में 15 दिसंबर को भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 71 वीं पुण्यतिथि पर चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के सौजन्य से गायत्री सिनेमा में आमंत्रित अतिथियों के लिए  ”सरदार” द आईरन मेन ऑफ इंडिया फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन स्थल पर प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य रहेगा।

फिल्म प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव समिति की बैठक संयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इसमें श्री काश्यप ने कहा कि भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने तथा युवाओं व समाज के विभिन्न वर्गों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से रूबरू कराने हेतु फिल्म के 3 शो आयोजित होंगे। यह शो 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे, दोपहर 1 बजे एवं अपराह्न 4.30 बजे गायत्री सिनेमा में रखे गए हैं।

इन्होंने किया है भूमिका का निर्वाह

विधायक श्री काश्यप ने बताया कि ”सरदार” द आईरन मेन ऑफ इंडिया फिल्म का निर्माण सरदार पटेल ट्रस्ट गुजरात के सौजन्य से किया गया है। इसमें प्रसिद्ध अभिनेता परेश रावल, दीपिका देश पांडे, अन्नू कपूर, बैंजामिन गिलानी, वल्लभ व्यास एवं टॉम ऑल्टर ने मुख्य भूमिका निर्वाह की है।

यह थे बैठक में मौजूद

बैठक में मौजूद समिति सदस्य

बैठक में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, समिति सदस्य निर्मल लुनिया, प्रो. डॉ. संजय वाते, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, प्रो. डॉ. प्रदीपसिंह राव, सरदार पटेल युवा संगठन जिला अध्यक्ष राकेश पाटीदार एवं पाटीदार समाज के महामंत्री सुभाष पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्‌ के जिलाध्यक्ष कृष्णा डिंडोर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *