विद्यार्थियों की सृजनात्मकता का दर्पण है शालेय पत्रिका : कलेक्टर
उत्कृष्ट विद्यालय की शालेय पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के सत्रहवें अंक का हुआ विमोचन
हरमुद्दा
रतलाम, 14 दिसंबर। विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं उनकी विचारधारा को प्रदर्शित करने का माध्यम है शालेय पत्रिका। विद्यालय में बच्चों की अभिव्यक्ति हेतु इसे जारी रखना चाहिए।
यह विचार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने व्यक्त किए। कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की शालेय पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के सत्रहवें अंक का विमोचन किया।’उत्कर्ष के विमोचन के पूर्व संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के चेयरमैन व कलेक्टर का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। पत्रिका विमोचन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सारस्वत, सुनील कुमार कदम, एच. रत्नावत, डॉ. ललित मेहता व सैय्यद ताहिर अली मौजूद थे।