सरदार देश के अमर शिल्पकार, उनकी फिल्म का प्रदर्शन करना सौभाग्य : विधायक

 भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 71 वां पुण्यतिथि पर स्मरण

 चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा ”सरदार” फिल्म के 3 शो आयोजित

हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। आजादी का अमृत महोत्सव समिति एवं जिला पाटीदार समाज, रतलाम के तत्वावधान में बुधवार को भारतरत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के सौजन्य से गायत्री सिनेमा में ”सरदार” द आईरन मेन ऑफ इंडिया फिल्म के 3 शो आयोजित किए गए। प्रात: 10 बजे युवा वर्ग, दोपहर 1 बजे पाटीदार समाज एवं अपराह्न 4.30 बजे का शौ प्रबुद्धजनों एवं जनप्रतिनिधी ने देखा।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए विधायक काश्यप

फिल्म प्रदर्शन से पूर्व आमंत्रित अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रबुद्धजनों के शो को संबोधित करते हुए विधायक श्री काश्यप ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने और नए भारत का निर्माण करने में कई महापुरूषों ने योगदान दिया लेकिन अधिकांश को भुला दिया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव पर उन्हें याद कर सभी वर्गों से रुबरू कराया जा रहा है। वे देश के अमर शिल्पकार थे, उनकी फिल्म का प्रदर्शन कराना हमारा सौभाग्य है। सरदार फिल्म में लौह पुरुष की पूरी कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म रिसर्च पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सरदार के प्रयासों से 562 रियासतों का एकीकरण हुआ और देश एकसूत्र में बंध गया। उस समय कश्मीर का मसला रह गया था, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धारा 370 खत्म कर पूरे देश को एकरूप दे दिया है। श्री काश्यप ने विभिन्न महापुरुषों का उल्लेख करते हुए नई पीढ़ी से गौरवशाली इतिहास को समझकर उसे आत्मसात करने का आह्वान किया।

एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे जिन्हें सरदार और लौहपुरूष की दी दो उपाधियां

शिक्षाविद्‌ डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एकमात्र ऐसे व्यक्ति रहे जिन्हें सरदार और लौहपुरूष की दो उपाधियां दी गई। वे स्वतंत्र भारत के अमर शिल्पकार थे। शिक्षाविद्‌ एवं समिति सदस्य डॉ. संजय वाते ने कहा कि देश सरदार के योगदान को कभी भूल नहीं सकता। उनके ही प्रयासों से आज अनेकता में एकता का सूत्र चरितार्थ हो रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्‌ के संयोजक कृष्णा डिंडोर ने भी संबोधित किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा जिलामहामंत्री निर्मल कटारिया, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, समिति सदस्य  निर्मल लुनिया, प्रो. डॉ. प्रदीपसिंह राव, पूर्व जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल एवं जिला मंत्री शैलेन्द्रसिंह सिसोदिया, सरदार पटेल युवा संगठन जिलाध्यक्ष राकेश पाटीदार, पाटीदार समाज महामंत्री सुभाष पाटीदार एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह मौजूद रहे। संचालन मनोज शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *