मामला 8 लेन का : चौकीदार पर पत्थरों से हमला, हजारों रुपए की निर्माण सामग्री ले गए हमलावर

 निर्माण शुरू होने के बाद चोरी की दर्जनों वारदातें

 कर्मचारी व मजदूर निर्माण स्थलों पर लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान

हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। 8 लेन निर्माण में कर्मचारी व मजदूर निर्माण स्थलों पर लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान है। बीती रात भी अज्ञातों ने शिवगढ़ रोड के समीप 8 लेन निर्माण स्थल पर मौजूद चौकीदार पर पत्थरों से हमला कर हजारों रुपए की कीमती सामग्री चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रविवार सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने शिवगढ़ रोड के समीप चल रहे एक्सप्रेस वे के निर्माण स्थल पर चौकीदार भारत पिता भूरा बडाना गुर्जर 45 वर्षीय पर पत्थरों से हमला कर मौके पर रखे लोहे के 10 टावर, एक बिम्ब 7 नग , 2 जैक, ब्रेसलिन सरिये, जाली समेत कुल 26 हजार के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। मामले में डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 336 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चोरी की वारदात से काम पर असर

चोरो द्वारा चुराए गए सामान के चलते जहां निर्माण की लागत में वृद्धि तो हो रही है साथ ही साथ सामग्री को पुनः मंगवाने के कारण निर्माण की गति भी धीमी हो जाती है।

वारदातों से परेशान

बीते लंबे समय से रतलाम जिले की सीमा से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके निर्माण के बाद रतलाम समेत प्रदेश व देश की जनता को कई प्रकार सुविधा मिल सकेगी। लेकिन इन दिनों एक्सप्रेस वे के निर्माण स्थलों पर कार्य करने वाले कर्मचारी व मजदूर निर्माण स्थलों पर लगातार हो रही चोरी की वारदातों से परेशान हो चुके है। निर्माण शुरू होने के बाद चोरी की ऐसी दर्जनों वारदाते घटित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *