युवा उत्सव : छात्राओं की प्रतिभा में आया निखार, उत्सव में दिखाया उत्साह
शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में युवा उत्सव शुरू
साहित्यिक एवं पेंटिंग विधाओं की हुई प्रतियोगिताएं
हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर “युवा उत्सव” के रूप में मिला। छात्राओं ने महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में प्रतियोगिताओं का आयोजन “आजादी के अमृत महोत्सव” की थीम पर किया गया।
प्राचार्य डॉ. आर. के. कटारे ने हरमुद्दा को बताया कि 20 दिसंबर को साहित्यिक एवं पेंटिंग विधाओं के अन्तर्गत वक्तव्य, स्वांग, मूक अभिनय, स्किट, वाद-विवाद, व्यंग चित्र, पोस्टर निर्माण, कोलाज, नाटक आदि विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मंगलवार को सांगीतिक प्रतियोगिताएं
युवा उत्सव प्रभारी डॉ. बी. वर्षा ने बताया कि मंगलवार को सांगीतिक प्रतियोगिताएं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होगी।
सोमवार को हुईं प्रतियोगिताओं के परिणाम
वक्कृत्व में प्रथम युवा उत्सव : छात्राओं की प्रतिभा में आया निखार, विद्यार्थियों ने किया लंबा इंतजार
वाद-विवाद : पक्ष में प्रथम कृतिका तिवारी, विपक्ष में प्रथम अश्विनी पापटवाल
व्यंग्य चित्र में प्रथम प्रियंका गौड़
कोलाज में प्रथम प्रियंका गौड़
लघुनाटिका में प्रथम विदन्ति पाटोदिया, आँचल नागल, निकिता चौधरी, शिवानी सिंह, भावना त्रिपाठी
माईम में प्रथम दिव्या चौहान, कामिनी विकल, दिव्या सिर्वी, प्रिया वालिया, आशा भाभर का दल रहा।
पोस्टर में प्रथम पायल मूलचंदानी
एकांकी में प्रथम अग्रिमा चौहान , फ़ैज़ी खान , सैय्यद सिमरन अली, फरहीन शेख, खुशी राजपूत, दिशा गर्ग, नौशीन कंसारा का दल रहा।
यह थे प्रतियोगिता के संयोजक
आयोजित प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. नारायण विश्वकर्मा, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ . संध्या सक्सेना, डॉ. सौरभ गुर्जर, डॉ. पुष्पा कपूर, डॉ. सुप्रिया पैठनकर, डॉ. जे .पी.पंड्या, डॉ. मीना सिसोदिया।
इनका रहा सहयोग
आयोजन में प्रो.प्रीति जोशी, डॉ. खुशबू राठी,डॉ. वी एस बामनिया, डॉ. स्वर्णलता ठन्ना, प्रो प्रीति शर्मा, डॉ. आनंद सिंदल, उमेश सिंह, प्रो. ऋतिका श्रीवास्तव, डॉ. सरोज खरे, डॉ. एम एल गांगले , डॉ. देवेन्द्र हरोड, डॉ. मंजुला मंडलोई, डॉ. दिवाकर भटेले, डॉ. रंजीत समन, डॉ. नेहा जैन, प्रो. मेघा आचार्य ने सहयोग प्रदान किया।