नदी का उत्सव : विद्यार्थियों ने प्रकृति भ्रमण कर नदी किनारों पर की सफाई

 जागरूकता कार्यक्रम के तहत नदी का उत्सव, प्रकृति संरक्षण की शपथ

हरमुद्दा
रतलाम /आम्बा, 20 दिसंबर। जिले के विद्यार्थियों को प्रकृति भ्रमण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हतनारा के 76 विद्यार्थियों ने मलेनी नदी के किनारों पर सफाई की। प्रकृति संरक्षण की शपथ ली।

विद्यार्थियों द्वारा साफ की गई गंदगी

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, भारत की आजादी के75 वर्ष पूर्ण होने पर”आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर  विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में नदी का उत्सव भी मनाया जा रहा है। एप्को भोपाल व जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा के निर्देशन एवं संस्था के प्राचार्य एसएल सरोज के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।

नदी किनारे पॉलिथीन और गंदगी को किया साफ

कार्यक्रम के संयोजक व इको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर कृष्णलाल शर्मा ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ईको क्लब के विद्यार्थियों ने प्रकृति भ्रमण कर ग्राम कुशलगढ़ के नजदीक मलेनी नदी के किनारों पर स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा और पॉलीथिन थैलियों को एकत्रित किया और किनारों के पास की गंदगी को साफ किया।

दिलाई विद्यार्थियों को शपथ

कार्यक्रम के दौरान ईको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत ने छात्रों को हरित शपथ दिलवाई। उन्होंने विद्यार्थियों से प्लास्टिक की थैली के स्थान पर कपड़े की थैली का अधिकाधिक उपयोग करने को कहा।

प्रकृति को संरक्षित रखने का लिया संकल्प

शपथ लेते हुए विद्यार्थी

ईको क्लब के छात्रों को पर्यावरणविद सीमा अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों  को प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम व पुनः उपयोग को समझाया तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ावदा के ईको क्लब प्रभारी शांतिलाल झाला ने विद्यार्थियों से ऊर्जा संरक्षण की अपील की। सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने प्रकृति भ्रमण किया व प्रकृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

आयोजन को राजधानी से ऑनलाइन देखा

समस्त गतिविधियों को भोपाल से वरिष्ठ वैज्ञानिक महेश मिश्रा व दिलीप चक्रवर्ती ने ऑनलाइन माध्यम से देखा व सराहा। रतलाम जिले के इको के नोडल अधिकारी अशोक लोढ़ा ने भी इस प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम में इतने अधिक संख्या में विद्यार्थियों के सम्मिलित होने पर हर्ष जताया। इस अवसर पर सुरेन्द्र अग्निहोत्री, सुषमा अग्निहोत्री, घनश्याम शर्मा, सोहन सिंह कछावा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *