रेलवे स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ. सोम का निधन, अंतिम संस्कार मंगलवार को
हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। रेलवे स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सोमतीप्रसाद सोम का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। मृदुभाषी मिलनसार डॉ. सोम के निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है। अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।
ज्येष्ठ पुत्र आलोक सोम ने बताया सुबह पिताजी ने सीने में कफ जमने और दर्द की शिकायत की। उन्हें रेलवे अस्पताल ले गए, जहां थोड़ी देर बाद निधन हो गया। अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके निवास स्थान से निकलेगी। डॉ. सोम के निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है।
रेलवे स्कूल ने कई ऊंचाइयों को छुआ
शिक्षाविद डॉ. सोम सन 1961 में रेलवे स्कूल बांदीकुई (राजस्थान) में नियुक्त हुए थे। 20 जनवरी 1963 को उन्हें रतलाम रेलवे स्कूल में प्राचार्य नियुक्त किया। यहीं 30 मार्च 1990 को सेवानिवृत्त हुए।डॉ. सोम के कार्यकाल में रेलवे स्कूल ने कई ऊंचाइयों को छुआ। अनुशासन के प्रति सख्त रवैया अपनाने वाले डॉ. सोम व्यवहार कुशल, मिलनसार, मृदुभाषी थे। हायर सेकेंडरी की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान उनकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती थी। उनका पहनावा घर और बाहर थ्री पीस सूट का ही रहा है।