वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे त्रिवेणी मेले के मंच पर होगा कवि सम्मेलन, भजन संध्या लोक नृत्य उत्सव -

त्रिवेणी मेले के मंच पर होगा कवि सम्मेलन, भजन संध्या लोक नृत्य उत्सव

1 min read

 त्रिवेणी मेले के सुनियोजित ढंग से आयोजन के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले ही जा सकेंगे त्रिवेणी मेले का आनंद लेने

हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। रतलाम में आगामी दिनों त्रिवेणी मेला सुनियोजित ढंग से आयोजित किया जाएगा। त्रिवेणी मेले में नगर निगम के मंच से कवि सम्मेलन, भजन संध्या लोक नृत्य सहित विविध मनोरंजन आयोजन होंगे। यज्ञशाला में अहूजा दी जाएगी गंगाजल कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रवचन होंगे।

त्रिवेणी मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर सहित अन्य

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को दोपहर में मेला ग्राउंड पहुंचकर निरीक्षण किया। नगर निगम तथा अन्य विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दोनों डोज वैक्सीन का रखें ध्यान

कलेक्टर ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। साथ ही यज्ञशाला प्रांगण और कुंड का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि त्रिवेणी मेले के दौरान कोरोना के दृष्टिगत वैक्सीन का ध्यान रखा जाएगा। सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों द्वारा दोनों डोज लगाए गए हो, यह सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए नगर निगम की विशेष टीम तैनात की जाएगी। बताया गया कि त्रिवेणी मेला में भजन संध्या होगी। इसके अलावा स्थानीय कवि सम्मेलन तथा लोक नृत्य का आयोजन भी होगा।

एसपी ने सतत पेट्रोलिंग के दिए निर्देश

कलेक्टर ने उबड़-खाबड़ स्थलों के समतलीकरण के निर्देश दिए। सुरक्षा की उचित व्यवस्था के साथ  पेयजल, विद्युत व्यवस्था इत्यादि हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मेला प्रांगण में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई शरारत नहीं हो, इस हेतु सतत पेट्रोलिंग करने एवं निगाह रखने के निर्देश सीएसपी को दिए।

यह थे मौजूद

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गहलोत, निगम के कार्यपालन यंत्री हनीफ शेख, सुरेश व्यास, जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी, सीएसपी हेमंत चौहान, उपायुक्त विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी  ए.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *