सामाजिक सरोकार : तलवाड़ा डेम से जोड़ा जाएगा जावरा नगर को

 53 करोड़ की 61 पेयजल योजनाएं हुई स्वीकृत

हरमुद्दा
भोपाल/जावरा, 21 दिसंबर। समूह जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जावरा नगर को भी तलवाड़ा बैराज से जोड़ा गया है। विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 53 करोड़ की लागत से 61 योजनाएं स्वीकृत की है।

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उक्ताशय की जानकारी दी है। श्री चौहान ने बताया कि समूह जल प्रदाय योजना के तहत जावरा विधानसभा क्षेत्र को प्रस्तावित तलावड़ा डेम से जोड़ा गया है। जावरा नगर को भी इसमे सम्मिलित किया गया है। बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल आपूर्ति हेतु उद्योग विभाग द्वारा पृथक से कार्ययोजना बनाई जाएगी। जावरा विधानसभा क्षेत्र में जावरा व पिपलोदा विकासखण्ड के 61 स्थानों में जल जीवन मिशन के तहत एकल रेट्रोफिटिंग व नवीन जल योजनाएं स्वीकृत की गई है। लगभग 53 करोड़ 54 लाख रु की लागत से स्वीकृत इन योजनाओं में से अधिकांश योजनाओं के कार्य प्रारंभ हो गए है जिनमे जावरा विकासखण्ड के 28 ग्राम सम्मिलित है जिसमे कामलिया, नयानगर, नेतावली, रीछाचांदा, माँगरोला, रोजाना, मोयाखेड़ा, अरनिया पीथा, इस्लामनगर, ढोढर, असावती, रसूलपुर, इस्माईल पुरा, मुंडलाराम, गोंदीशंकर, गोंदी धर्मसी, लालाखेड़ा, बामनखेड़ी, रिंगनोद, पिपल्याजोधा, बहादुरपुर जागीर, रोला, कुम्हारी, गोठड़ा, बनवाड़ा, नन्दावता, ताराखेड़ी, सरसौदा ग्राम है जबकि पिपलोदा विकासखण्ड। अंतर्गत 33 ग्राम सम्मिलित है जिसमे आजमपुर डोडिया, शककरखेड़ी, कलालिया, भाटखेड़ी, बोरखेड़ा, धामेडी, हतनारा, नोलखा, पिण्डवासा, तालिदाना, नांदलेटा, सुजापुर, सुखेड़ा, रिछादेवड़ा, कमलाखेड़ा, चिपिया, बरगढ़, अरनिया गुजर, रणायरा , पिंगराला, पंचेवा, नवेली, गुडरखेड़ा, मामटखेड़ा, कन्सेर, बिलन्दपुर, कुशलगढ़, बडायला चौरासी, माननखेड़ा, झाँझाखेड़ी, हल्दूनी लसूड़िया नाथी व रामगढ़ है।

सर्वदलीय बैठक में कार्यो की पुस्तिका का विमोचन

कार्यों की पुस्तिका का विमोचन करते हुए

भारतीय संसदीय संस्थान द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय सम्मिलित हुए। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड काल व  कोविड काल के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में किए गए कार्यो व लोगो को जागरूक बनाने के लिए किए प्रयास पर चर्चा हुईं। बैठक में आईपैड व डब्लूएच के संयुक्त प्रयास से किए कार्यो की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *