सेहत सरोकार : कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज़ 10 जनवरी से
प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए दूसरे टीके के बाद से 9 माह का अंतराल पूर्ण करना अनिवार्य
हरमुद्दा
रतलाम, 08 जनवरी। जिले में 10 जनवरी सोमवार से 60 वर्ष से अधिक आयु के को मॉर्बिड अर्थात गंभीर ह्रदय रोग, कैंसर आदि से पीड़ित नागरिकों को कोविड के वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के मॉर्बिड जिन लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगवाकर 9 माह से अधिक का समय पूर्ण हो गया है उन्हें कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगाई जाएगी। जो लोग कोविन पोर्टल पर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पहले से पंजीकृत है, ऐसे लोग भी दूसरे टीके के बाद 9 माह पूर्ण करने की दशा में कोविड का तीसरा अथवा प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए पात्र रहेंगे। जो नागरिक प्री कॉशन डोज़ के लिए पात्र होने के बावजूद कोविन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, ऐसे लोगों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे टीका लगाया जाएगा एवं भौतिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस प्रकार लगेगा प्रिकॉशन डोज़
हितग्राहियों को उसी प्रकार का वैक्सीन दिया जाएगा, जिस प्रकार का वैक्सीनेशन पहले के दोनों डोज़ में दिया गया हो, उदाहरण के लिए यदि पहले टीकाकरण के दौरान को वैक्सीन का टीका लगा हो तो प्रिकॉशन डोज़ भी को वैक्सीन का लगेगा , यदि पूर्व में दिए टीके के दौरान कोविशिल्ड का टीका लगा हो तो प्रिकॉशन डोज़ भी कोविशिल्ड का ही लगेगा।
ऑनलाइन बुकिंग से भी करवा सकेंगे प्रिकॉशन डोज़
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि पात्र हितग्राही 10 जनवरी को वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर सीधे ऑनसाइट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन करा सकेंगे।