विस्फोट से हुई मौत का खुलासा : पत्नी की अस्मत लूटने वाले को मौत के घाट उतारने की रची साजिश पति ने
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने किया हत्या के कारणों का पर्दाफाश
चार दिन पूर्व विस्फोट से हुई थी मौत लाल सिंह की
हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। पत्नी की अस्मत लूटने वाले को मौत के घाट उतारने की साजिश पति ने रची। हत्या करने के लिए जिलेटिन रॉड, डिटोनेटर से साजिश रच कर हत्या की योजना बनाई। रात 3 बजे पंहुचकर मिट्टी खोदी और 14 रॉड और डिटोनेटर, ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ा। जैसे ही लाल सिंह ने बटन दबाया वैसे ही ब्लास्ट हुआ जिससे लाल सिंह की मृत्यु हो गई। हत्यारा साजिश में कामयाब हो गया लेकिन वह कानून के हाथों से बच नहीं पाया। मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पर्दाफाश किया।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत चार दिन पूर्व हुए जिलेटिन ब्लास्ट से मृत लाल सिंह के मामले में जांच की गई जिससे पाया की घटना का मुख्य उद्देश्य हत्या करना था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश पिता रमेश जादव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने बताया 3 साल पहले 3 लोगों ने उसकी पत्नी के साथ किया था दुष्कर्म
पुलिस अधीक्षक तिवारी ने बताया कि आरोपी ने जिलेटिन रॉड और डेट्रॉनेटर को ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ा गया था। इसी गांव में 6 महीने पहले भी पूर्व सरपंच के खेत में इसी तरह की घटना की गई थी। जांच में पाया गया कि गांव के ही सुरेश लोढ़ा का आचरण संदिग्ध है। घटना के पहले ही उसने परिवार को भी मंदसौर के पास छोड़ दिया था। आरोपी सुरेश को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि एक साल पहले तीनो आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। शिकायत करने पर धमकी दी थी। ऐसे में पहले सुरेश ने पूर्व सरपंच भंवरलाल को मारने की कोशिश की थी लेकिन वह ज़िंदा बच गया। दूसरा लाल सिंह था जिसकी हत्या उसने 4 जनवरी को कर दी। तीसरा शिकार दिनेश था। लेकिन इसके पहले सुरेश पकड़ा गया।
कई अहम सुराग हाथ लगे
घटना बहुत संगीन थी। जिसकी सूचना पर वे स्वयं गांव में पंहुचे थे। इसके पहले सुबह ही एसडीओपी संदीप निगवाल, थाना प्रभारी और फोर्सेकिंग विशेषज्ञ डॉ. अतुल मित्तल, बम डिस्पोजल दस्ता उनकी टीम भी मौके पर पहुंची थी। टीम ने निरीक्षण में कई अहम सुराग पाए थे। जिनके आधार पर पड़ताल को आगे बढ़ाया गया। घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के अलावा गांव में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। साईबर और फोरेंसिक टीमों की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया।
यह था मामला
जिले के गांव रत्तागढ़खेड़ा में मंगलवार सुबह विस्फोट में एक किसान की जान चली गई थी। जानबूझकर उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के साथ विस्फोटक जोड़ दिया गया था। सुबह ट्यूबवेल शुरू करने के लिए किसान द्वारा बटन दबाते ही धमाके के साथ उसकी मौतआ हो गई थी। धमाका इतना जोरदार था कि किसान कई मीटर दूर जाकर गिरा था और जमीन में बड़ा गड्ढ़ा भी हो गया है।