कोरोना संक्रमित कंटेनमेंट तोड़कर पार्टी कर रहे चार लोगों पर कार्रवाई
सभी को भेजा कोविड केयर सेंटर
188 के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। कोरोना पाज़ीटिव व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट एरिया तोड़कर अपने साथियों के साथ पार्टी करने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें कोविड केयर सेंटर भिजवाया गया।
रतलाम शहर निराला नगर, नयागांव स्थित निवास पर कोरोना पाज़ीटिव पाए जाने पर कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था। उक्त व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट एरिया तोड़कर अपने साथियों को पार्टी के लिए घर में बुलाया गया।
सूचना पर पहुंचे तहसीलदार
प्रशासन को सूचना मिलने पर तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार पूजा भाटी एवं टीम ने मौका मुआयना किया तो उक्त शिकायत सही पाई गई। उक्त व्यक्ति निजी संस्थान में कार्यरत होने की सूचना मिलने पर इनके संस्थाओं को भी सूचित किया गया है इन के विरुद्ध कार्रवाई करें। प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।