पुलिस का इंस्टेंट पावर : गोली चलाने वालों के तोड़े आशियाने
सरकारी बुलडोजर चला कर ध्वस्त किए मकान
फरियादी द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी चला बुलडोजर
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। शुक्रवार की शाम को दिनदहाडे हुए गोलीबारी के बाद प्रशासन का सख्त रवैया सामने आया है। पुलिस ने इंस्टेंट पावर दिखाते हुए घटना के कुछ ही समय बाद गोली चलाने वाले आरोपियों के घरों को सरकारी बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही सट्टा कारोबार से जुडे घटना के फरियादी द्वारा किए गए अतिक्रमण भी बुलडोजर की चपेट में आ गए।
भाटों का वास मोमिनपुरा से जुडे इलाकों में शुक्रवार शाम सोहनलाल खन्निवाल की दुकान पर तीन आरोपियों ने पिस्टल से फायर किए थे। घटना के कुछ घण्टों के भीतर प्रशासन के अमले ने फायरिंग के आरोपियों के अवैध तरीके से बनाए गए मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं सट्टा कारोबार से जुडे होने के कारण फरियादी सोहनलाल खन्निवाल के अवैध निर्माण भी ध्वस्त कर दिए गए। पुलिस की तत्काल हुई कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में राहत का माहौल है, जो आक्रोश शाम को देखने को मिला था, वह कार्रवाई के बाद शांत हुआ है।
यह थे मौजूद
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एडीएम एमएल आर्य समेत नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता और अफसर मौजूद थे।