वायरस का बढ़ता संक्रमण : शुक्रवार को संक्रमित की संख्या हुई 140

 सैलाना बीएमओ ने सेंपलिंग में बरती लापरवाही

हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। कोरोनावायरस का संक्रमण डरावने आंकड़े दे रहा है। शुक्रवार को 140 महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं। बावजूद इसके शुक्रवार को शहर में माताजी पूजन सहित अन्य चल समारोह में महिला पुरुष बिना मास्क के घूमते नजर आए, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सैंपलिंग में लापरवाही बरतने पर सैलाना बीएमओ को हटाकर अन्य को चार्ज दिया गया है।

डॉ. गौरव बोरीवाल

जिला महामारी नियंत्रक डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा को बताया कि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 140 महिला पुरुष संक्रमण का शिकार हुए हैं जिनका उपचार आइसोलेशन कर किया जा रहा है। 140 संक्रमित में 76 पुरुष, 57 महिला 2 बालिका, 5 बालक शामिल है। एक्टिव मरीज की संख्या 858 हो गई है वहीं स्वस्थ होने के उपरांत 96 को डिस्चार्ज किया गया है। 1271 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

कोविड  सैम्पल कार्य में लापरवाही बरतने पर सैलाना बीएमओ का प्रभार दिया अन्य चिकित्सक को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के अनुमोदन के आधार पर सैलाना विकासखंड के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार अन्य चिकित्सक डॉ. जितेंद्र रायकवार को प्रदान किया गया है। डॉक्टर ननावरे ने स्पष्ट किया है कि जिले में प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कोविड के सैंपल किये जाने की समीक्षा की जा रही है।  विगत दिनों रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड में कोविड सैंपल की संतोषजनक स्थिति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *