अनमोल पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कम : आठ ए एन एम को कारण बताओ सूचना पत्र

 एएनएम के विरुद्ध दो वेतन वृद्धि रोकने की होगी कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। रतलाम जिले में गर्भवती माताओं का अनमोल ऐप में पंजीयन की स्थिति असंतोषजनक पाई गई है , इसके चलते रतलाम जिले की 8 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने हरमुद्दा को बताया कि रतलाम जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत सुधार किया जाना है। कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषजनक ना होने की स्थिति में संबंधित एएनएम के विरुद्ध दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। 

इनको दिया है कारण बताओ सूचना पत्र

जिले की सोनकली मौर्य उप स्वास्थ्य केंद्र आक्या कलां, मंजुला शर्मा उप स्वास्थ्य केंद्र तालोद, ममिता खराड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पीठ, मरियम जेकब  उप स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया, दुर्गा मालवीय उप स्वास्थ्य केंद्र प्रीतम नगर, संगीता वसुनिया वार्ड क्रमांक 18, संगीता भूरिया वार्ड क्रमांक 39, मनीषा परमार वार्ड क्रमांक 25 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, तीन दिवस में उत्तर ना देने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई कर दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *