तीन व्यक्ति मोटर साइकिल पर आए और एक दुकान पर किए ताबड़तोड़ 6 फायर, क्षेत्र में फैली सनसनी

 आरोपी भाग निकले, दी की हुई पहचान

 एसपी ने किया 3 को निलंबित

हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। शहर के भाटों का वास इलाके में एक दुकान पर ताबडतोड छ: फायर किए गए। गोलीबारी की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

सड़कों पर आए क्षेत्र के लोग

प्रारंभिक तौर पर सामने आई जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढे चार बजे भाटों का वास स्थित बालाजी नमकीन नामक दुकान पर ताबडतोड छ: फायर किए गए। फायरिंग करने वाले तीन व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पंहुचे थे और उनके हाथों में तलवार भी थी। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फायरिंग करने वाले में दो की हुई पहचान

फायरिंग करने वाले तीन व्यक्तियों में से दो की पहचान अकबर घोसी और अफसार के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। दुकान पर फायरिंग करने के बाद आरोपी मोमिनपुरा की तरफ भाग गए।

कुछ दिन पहले दुकान में की थी तोड़फोड़ भी

प्राप्त जानकारी के अनुसार,बालाजी नमकीन सोहनलाल खन्निवाल की दुकान है और इनका निवास भी यहीं है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व भी उक्त दुकान पर कुछ लोगों ने हमला कर तोडफोड की थी, लेकिन पुलिस के मौके पर पंहुचने के बाद हमलावर भाग गए थे।

पुलिस कप्तान भी पहुंचे मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौके पर पंहुच गए। पुलिस ने मौके से चार खाली कारतूस भी बरामद कर लिए है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुल छ:फायर किए गए थे। हमलावरों के पास दो पिस्टल होने की जानकारी भी सामने आई है। समाचार लिखे जाने तक गोलीबारी करने वाले की तलाश की जा रही थी।

असामाजिक गतिविधियों को लेकर नागरिकों में आक्रोश

पुलिस अधिकारियों के पंहुचने पर स्थानीय नागरिकों ने इस इलाके में चल रही असामाजिक गतिविधियों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। नागरिकों की शिकायतें सामने आने पर एसपी ने माणकचौक टीआई को काफी फटकार लगाई।

एसपी ने किया 3 को निलंबित

एसपी तिवारी को इलाके में सट्टा व्यवसाय संचालित होने और कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में माणकचौक टीआई दिलीप राजोरिया, बीट प्रभारी एसआई निशा चौबे और एएसआई दिनेश भावी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *