सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जानकारी गूगल शीट से उपलब्ध कराएं दवा व्यापारी
जिला औषधि विक्रेता संघ ने की अपील
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। समस्त केमिस्ट को सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जानकारी गूगल शीट से उपलब्ध कराने के निर्देश औषधि निरीक्षक अजय ठाकुर ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर दिए है। केमिस्ट साथी इसमें सहयोग करे, जागरूकता दिखाए और नियमित रूप से सर्दी,खांसी,बुखार के मरीजों की जानकारी गूगल शीट से प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
यह अपील जिला औषधि विक्रेता संघ ने की है। संघ अध्यक्ष जय छजलानी ने हरमुद्दा को बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। इसके तहत सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जानकारी गूगल शीट पर देना आवश्यक है। समस्त केमिस्ट उक्त जानकारी गूगल शीट में प्रतिदिन आवश्यक रूप से भरे और यदि जानकारी निरंक हो तो जानकारी निरंक की भरे। प्रशासन ने केमिस्ट संस्थान में मास्क लगाकर रखते हुए मरीज या उनके परिजन के भी मास्क लगे होने पर ही औषधि का विक्रय करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इसलिए जिला औषधि विक्रेता संघ ने समस्त केमिस्ट से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है, ताकि किसी को अप्रिय कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़े। संघ ने आमजन से भी अपील की है कि यदि वह सर्दी खांसी की दवाई केमिस्ट से ले रहे है , तो मरीज का नाम पता लिखवाने मे सहयोग प्रदान करें।