जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना : दो घपलों में एक करोड़ रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार
सत्तारूढ़ दल के लोगों के सरंक्षण से भ्रष्ट नोकरशाहो के हौसले बुलंद
भाजपा के राज में भ्रष्टाचार की बह रही है गंगा
हरमुद्दा
नीमच /जावद, 22 जनवरी। सिंगोली तहसील की धारडी पंचायत व जावद नगर पंचायत में दिवंगतों के परिजनों को मिलने वाली अनुदान राशि का जिस तरह से सरंक्षित घपला प्रकाश में आया है उससे प्रतीत होता है “बड़े अनुदानों की राशि वितरण में सुनियोजित संरक्षित भ्रष्टाचार विद्यमान है। करोड़ो रुपए की राशि हड़पी जा रही है। प्रशासन स्तर पर बगैर भाजपा के लोगो के सरंक्षण व भागीदारी के यह बड़ा व नियमित स्वरूप का भ्रष्टाचार सम्भव नहीं है। न तो कोई शिकायत की सुनवाई सम्भव है न रोकथाम के कोई प्रयत्न है। सत्ता का लाभ योजनाबध्द रूप से भ्रष्टाचार कर उठाया जा रहा है ।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कही। श्री कांठेड़ ने भ्रष्टाचार के उजागर मामले व राशि आहरण के आपराधिक तरीको पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है। सिस्टम सुनियोजित व ऊपर से सरंक्षित है करोड़ो रुपए का चूना सरकार को लगाया जा रहा है। आश्चर्य है कि सत्ता रूढ़ दल के जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी करोड़ो रुपए के घोटाले उजागर होने के बावजूद अपना स्वार्थ साधने के खेल खेल रहे है। जहाँ भी जनता को लोक सेवकों से काम पड़ते है भाजपा के लोगो ने काम काज पर अवैध कब्जे जमा लिए है। उनके माध्यम से ही काम हो सकते है। इस धंधे में लूट मची है।
पूर्व मुख्यमंत्री से जांच कराने का आदेश
श्री कांठेड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता कमलनाथ को इन घोटालों के प्रकाश में प्रतिवेदन भेज कर दिवंगतों के परिजनों को वितरित सहायत राशि मे हो रहे आश्चर्यजनक भ्रष्टाचार की प्रदेश व्यापी जांच कराने का आग्रह किया है ।ज्ञातव्य है कि जावद नगर पंचायत में करीब 90 लाख रु का व धारडी पंचायत में करीब 12 लाख रु का घपला प्रकाश में आया है। जो हतप्रभ करने वाला है।
जीवित लोगों को बता दिया मृत
सूत्र बताते है कि सरकारी बड़े अनुदानों के वितरण में भ्रष्ट नोकरशाह इसी तरह घपले कर जीवित लोगो को मृत बता कर दिवंगत के परिजनों को मिलने वाली राशि में व्यापक हेराफेरी कर रहे है। यह भ्रष्टाचार उन्ही संस्थाओं में केंद्रित है, जहां से भाजपा के पार्टी आयोजन के लिए धन पहुंचता है। श्री कांठेड़ ने आरोप लगाया कि अनुदान राशि का हितग्राहियों में वितरण एक सिस्टमेटिक भ्रष्टाचार बन गया है । इसमें रिश्वत दे रहे पात्र अपात्र लोगो को ही लाभ पहुंचता है। शेष लोग वंचित ही रह जाते है। कहीं भी कोई भय नहीं है। लोग मरे नहीं और दिवंगत बता कर राशि निकाल ली यही नहीं, जो मर गए उनके परिजनों पूरी राशि नहीं मिली । जिस तरह का कृत्य प्रकाश में आया है बड़े सरंक्षण में योजनाबध्द घपलों से माल कमाने का कारोबार चल रहा है। श्री कांठेड़ ने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र की एक नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में एक करोड़ रुपए का घपला प्रकाश में आया है तो पूरी विधान सभा की सभी नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों की क्या स्थिति होगी ? सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
राशि वितरण के कार्य का हो सत्यापन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांठेड़ ने जिले में हितग्राहियों में अनुदान वितरण की सभी मदो के हितग्राहियों के बीच राशि वितरण के कार्य का सत्यापन होना चाहिए। ताकि वाजिब लोगो तक उनकी सहायता राशि पहुंच सके ।