फिर चला प्रशासन का पंजा: बदमाश द्वारा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाया
असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान
शहर के तमाम लिस्टेड गुण्डों की बनाई जा रही है सूची
हरमुद्दा
रतलाम, 22 जनवरी। शनिवार दोपहर में प्रशासन के दल ने प्रताप नगर में अज्जू शैरानी नामक बदमाश द्वारा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाया। प्रशासन का कहना है कि शहर के तमाम लिस्टेड गुण्डों की सूचि बनाई जा रही है,ताकि उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को ढहाया जा सके। असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शुक्रवार शनिवार चलाए गए अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। आमजन का कहना है कि शहर में पसरा अतिक्रमण करता हूं पर भी ऐसे ही कार्रवाई होना चाहिए।
असामाजिक तत्वों और गुण्डों के अवैध निर्माण तोडने का बीती शाम से शुरु हुआ सिलसिला आज शनिवार को भी जारी रहा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शहर के मोमिनपुरा इलाके में हुई गोलीबारी की वारदात के बाद प्रशासन की टीम ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के साथ साथ सट्टा कारोबार से जुडे फरियादी के अवैध निर्माण तो तोडे ही थे। इसके साथ ही मोमिनपुरा और भाटों का वास इलाके के अन्य लिस्टेड बदमाशों के अवैध निर्माण भी ढहा दिए थे। अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही तडके चार बजे तक जारी थी और इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण तोडे गए थे।
बुलडोजर पहुंचा प्रताप नगर की ओर
तडके चार बजे रुका सरकारी बुलडोजर आज दोपहर प्रताप नगर जा पहुंचा, जहां स्टेशन रोड थाने के लिस्टेड बदमाश अज्जू शैरानी द्वारा पांच से दस हजार वर्ग फीट पर बिना अनुमति बनाए जा रहे बंगले को बुलडोजर चला कर तोडा गया।
तैनात रहा भारी पुलिस बल
अवैध निर्माण तोडने की इस कार्यवाही में एसडीएम शहर अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त सिंह चौहान समेत नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
प्रत्येक थाना क्षेत्र के गुंडों की बनाई गई सूची
सिटी एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि शहर के प्रत्येक थाने के लिस्टेड बदमाशों की सूचि तैयार की जा रही है और उनके द्वारा बिना अनुमति किए गए अवैध निर्माणों की खोजबीन की जा रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा बिना अनुमति अवैध रुप से किए गए सारे निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। माफिया के विरुद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। एसडीएम श्री गेहलोत ने दावा किया कि प्रशासन की इस कार्रवाई को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है और आम लोग इस कार्रवाई से खुश है।
होना चाहिए यह भी कार्रवाई
आम जन का यह भी कहना है कि जिस तरह से एक गुंडों का साम्राज्य नष्ट किया जा रहा है। उसी तरह शहर में पसरे अतिक्रमण को भी इसी तरह कार्रवाई कर खत्म करना चाहिए, ताकि यातायात सुगम रहे करोड़ों की जमीन मुक्त हो सके।