शासकीय स्कूल बन गया अय्याशी का अड्डा, दिन-रात रहता है जमावड़ा
3 मतदान केंद्र है कोई सुरक्षा नहीं, हरे वृक्ष कट रहे हैं
शासन के करोड़ों रुपए के अतिरिक्तभवन रिक्त पड़े
पुरुषोत्तम पांचाल
रावटी, 22 जनवरी। शासन की करोड़ों की शासकीय संपत्ति धूल चाट रही है। रावटी के पुराना बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की हालत काफी दयनीय है। इसमें लगे खिड़की दरवाजे प्रशासन के अभाव में लोग चुरा रहे हैं। इस विद्यालय को प्रशासन ने अय्याशी का अड्डा बना डाला है। दिन और रात में अवैध लोगों का आना जाना रहता है। कई लोग रात्रि में शराब आदि का सेवन करते रहते हैं। नागरिकों ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से जांच की मांग की है।
पुराना बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सन 1967 में तैयार होकर छात्रों का अध्ययन होता रहा था लेकिन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नया भवन स्टेशन रोड पर बनने से स्कूल वहां संचालित हो गया। पुराना भवन के आसपास कई अतिरिक्त कक्ष लाखों रुपए के तैयार हैं, पर प्रशासन की लापरवाही से वीरान पड़े हैं। इस विद्यालय में 3 मतदान केंद्र भी संचालित है। कई हरे-भरे बड़े वृक्ष भी हैं लेकिन कतिपय लोग इन्हें काट रहे हैं। शाम को वॉलीबॉल खेलने वालों का की भीड़ रहती है। दोनों गेट पर साले नहीं के बराबर लगाए जाते हैं। इससे असामाजिक तत्वों ने रात्रि में अड्डा बना लेते हैं।
पूरा भवन दे देना चाहिए महाविद्यालय को
इसी स्कूल परिसर में साइंस महाविद्यालय कुछ कमरों में संचालित होता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि चंद रुपयों की लागत लगने पर पूरा परिसर में चार चांद लग सकते हैं। वर्तमान में नया कॉलेज बनेगा इसके पूर्व ही इस विद्यालय को साइंस महाविद्यालय को समर्पित करना ही ठीक रहेगा।
प्रशासन को करना चाहिए विचार
नागरिकों का कहना है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में अरबों रुपए की संपत्ति छुड़ा दी है तो इस स्कूल के लाखों रुपए की लागत होने पर भी जिला प्रशासन इस पर विचार करना अति आवश्यक है।