रंगदारो का उतारा रंग: मकान और दुकान पर चलाया पंजा, गोलीकांड में शामिल गुंडों और सटोरियों पर प्रभावी कार्रवाई

 आधा दर्जन स्थानों पर 12 निर्माण ढहाए

 पुलिस प्रशासन के सख्त तेवर की तारीफ

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जनवरी। शुक्रवार को शहर के भाटों का वास में हुए गोलीकांड की घटना के कुछ ही घंटे बाद गोलीकांड में शामिल गुंडों और सटोरियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनके निर्माणों पर प्रशासन व पुलिस ने बुल्डोजर चलवा दिए। शहर के आधा दर्जन स्थानों पर 12 निर्माण ढहाए गए जिनमें घर, दुकान और गुमटी आदि शामिल हैं। पूरी कार्रवाई एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में हुई। 

कार्रवाई करते हुए

शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे रंगदारी को लेकर तीन गुंडों ने भाटों का वास क्षेत्र में सट्टे के कारोबार में लिप्त नमकीन व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग की थी। वारदात के बाद कुछ ही देर में गुंडों की पहचान होते ही प्रशासन और पुलिस ने सबसे पहले गोली चलाने वालों की निर्माण चिह्नित किए। चिह्नित होते ही सबसे पहले गुंडों के घर निशाना बने और बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए गए। कार्रवाई की शुरुआत गोली चलाने वाले अकबर घोसी के कसाई मंडी स्थित मकान से हुई।

अतिक्रमण भी तोड़ा

देर रात तक चली कार्रवाई की जद में सट्टा कारोबार से जुड़े गोलीकांड के फरियादी सोहनलाल राठौर (खन्नीवाल) के अतिक्रमण भी आ गए। बालाजी नाम से संचालित नमकीन के ठेले के साथ ही दुकान पर भी बुलडोजर चला। पूरी कार्रवाई खुद एसपी ने खड़े रहकर करवाई।

इन क्षेत्र में हुई कार्रवाई

शुक्रवार देर रात तक जिन इलाकों में कार्रवाई हुई उनमें बरगुंडों का वास, भाटों का वास, कसाई मंडी, लोहार रोड, सिलावटों का वास, हरदेव लाला की पीपली इलाके शामिल हैं। जो अतिक्रमण और निर्माण शामिल हैं उनमें सट्टा कारोबार से जुड़े राकेश और मुकेश खन्नीवाल तथा एजाज़ व फ़ज़ल कुरैशी के अवैध निर्माण भी शामिल हैं। इस दौरान पूर्व पार्षद नासिर कुरैशी भी कार्रवाई कर रहे अमले के सामने आए लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस घर भिजवा दिया।

तैनात रहा भारी पुलिस बल

बिस्कुट मांगे कार्रवाई के दौरान एसपी तिवारी के अलावा एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी, निगम इंजीनियर राजेश पाटीदार सहित अऩ्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एहतियात के तौर पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। एसपी ने संकेत दिया है कि कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी।

इनके रुतबे पर गिरी सरकारी गाज

1. अकबर घोसी निवासी बरगुंडो का वास (मकान)
2. दादू उर्फ सोहनलाल – भाटो का वास(दुकान)
3. राकेश खन्नीवाल – भाटों का वास ( दुकान व मकान )
4. एज़ाज़ कुरेशी – कसाई मंडी (मकान)
5. फ़ज़ल कुरेशी – लोहार रोड ( मकान)
6. मुकेश खन्नीवाल – लोहार रोड (मकान)
7. मुकेश खन्नीवाल – लोहार रोड (दुकान)
8. प्रदीप सोनी – सिलावटों का वास (मकान)
9. हरदेव लाल पीपली पर 2 अवैध गुमटी
10. भाटों का वास एक अवैध गुमटी

मलबे में तब्दील दुकान और मकान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *