वायरस का कहर : 9 दिन से लगातार 100 से ज्यादा आ रहे प्रभावित, रविवार को 149 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
🔲 आइसोलेट कर किया जा रहा है उपचार
हरमुद्दा
रतलाम, 23 जनवरी। कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार आमजन को प्रभावित कर रहा है 9 दिन से प्रभावितों की संख्या 100 के पार जा रही है। 15 जनवरी से लगातार संक्रमितों के शतक लग रहे हैं। रविवार को 149 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित आए महिला पुरुषों का आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है
जिला महामारी नियंत्रक डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा को बताया कि रविवार को सैंपल की जांच में कोरोनावायरस से प्रभावित महिला पुरुषों की संख्या 149 हो गई है। संक्रमित में 82 पुरुष, 59 महिला और 8 बच्चे शामिल हैं। सबसे छोटा बच्चा 2 वर्ष का है। स्वस्थ होने के उपरांत 99 को डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव मरीज 944 है, वही 1265 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
नहीं हो रहा नियमों का पालन
मलमास खत्म होने के बाद शहर में मांगलिक आयोजनों की धूम मची हुई है। सड़कों पर माताजी पूजन सहित प्रोसेशन के चल समारोह धूमधाम से निकल रहे हैं। जिनमें कॉविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। न ही निगम अमले द्वारा चलानी कार्रवाई की जा रही है। बिना मास्क के हर उम्र के लोग आन बान शान के साथ घूम रहे हैं। चल समारोह में नाच रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की उम्मीद इनसे करना तो बेमानी लग रहा है।