अनूठी पहल : दुबई के रेगिस्तान से मिली प्रेरणा, तो उठाया अनूठा कदम
भेंट किए शादि में आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में पीपल के पौधे
जहां भी पीपल का पेड़ लगे ऑक्सीजन भरपूर मिले
25 गांवों के मेहमानों को भेंट किए पीपल के पौधे
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जनवरी। कोरोना काल में ऑक्सीजन की मारामारी के चलते दुबई के रेगिस्तान से एक युवा को प्रेरणा मिली तो अपने देश पहुंचकर अनूठी परम्परा की शुरुआत कर डाली। यह तो बहुत देखा और सुना की विवाह के दौरान मेहमानों द्वारा दुल्हा-दुल्हन को उपहार में सोने-चांदी, नगद राशि के साथ उपहार भेंट किए जाते हैं, लेकिन मंगलवार को एक अनूठी और नई परम्परा का निर्वहन करते हुए समीपस्थ ग्राम तितरी के किसान भेरूलाल पाटीदार के पुत्र हेमंत पाटीदार के विवाह समारोह में पहुंचे अतिथि-मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में पीपल के पौधे भेंट कर प्राकृतिक प्रेम-पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम स्वयं दुल्हा-दुल्हन ने मांगलिक भवन परिसर में पौधोरापण कर परिवार की और से 25 गावों के मेहमानों को 301 पीपल के पौधों का वितरण किया गया।
बतां दे कि ग्राम तितरी निवासी भेरूलाल पाटीदार के पुत्र हेमंत का विवाह समीपस्थ ग्राम पिपलोदी में कृष्णा से साथ 23 जनवरी को हुआ। 25 जनवरी को मांगलिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव में भोज का आयोजन हुआ, जहां पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ ही मेहमानों का भी आगमन हुआ। जहां पर परिवार की ओर से मेहमानों को पीपल के पौधें भेंट किए गए।
ऐसे बनी योजना
इस अनूठी पहल के संबंध में दुल्हे हेमंत पाटीदार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान मैं दो साल से दुबई में रहा, वहां सर्विस करते हुए बहुत कुछ सीखा। रेगिस्तानी क्षेत्र होने के कारण पेड़ों पौधों के महत्व को जाना, फिर कोरोना जैसी महामारी के दौरान जिस तरह से देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान जाने के समाचार सुनता रहा, बस तभी से दिमाग में पीपल के पौधे लगाने का मन बना। हेमंत ने बताया कि इस संबंध में मैने अपने पिता भेरूलाल पाटीदार, भाई दीपक से चर्चा कर मेहमानों को रिर्टन गिफ्ट के रूप में पौधे भेंट करने की योजना बनाई, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया। हेमंत का कहना है कि हर इंसान को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए, और पारिवारिक आयोजन-प्रयोजन को यादगार बनाते हुए एक-एक पौधा तो लगाना ही चाहिए, ताकि हम पर्यावरण के प्रति हमारी एक जिम्मेदारी को तो निभा सकें।
यह हुए शामिल
गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीपकुमार मकवाना, भारतीय किसान संघ हरिराम शाह, ईश्वरलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण वकील साहब, तितरी सरपंच समरथलाल पटेल, राजाराम गुर्जर उंडवा, मोतीलाल पाटीदार, रतनलाल आलनिया, रमेशचंद्र नलकुई, धोलका सरपंच सुरेंद्रसिंह राणावत, मांगीलाल नेताजी तितरी, ब्लड बैंक अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला, अशोक पाटीदार बिलपांक, रत्नेश विजयवर्गीय जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद , कुआझागर से गोविंद पाटीदार, कनेरी से राकेश पाटीदार, भारती पाटीदार, आशीष पाटीदार, भानुप्रतापसिंह, प्रकाश पाटीदार, छोटूलाल पाटीदार, कचरू राठौड, दिनेश पाटीदार आदि सीमित संख्या में नागरिक उपस्थित रहेे।
मतदाता दिवस पर शपथ
पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा नवयुगल के साथ मेहमानों से शपथ दिलवाई गई कि ‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’