देश को कौन चलाएगा, कौन योग्य, यह अधिकार दिया है मतदान ने
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ सेमीनार, दिलाई शपथ
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जनवरी। स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।
मतदान कर करें योग्य का चयन
आयोजन के तहत “मतदान की अनिवार्यता” विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मण परवाल ने कहा कि देश के हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह अपना कीमती मत का दान करें। देश को सही प्रतिनिधि देने में अपना सहयोग करें। लोकतंत्र में सभी को मत देने का अधिकार है और यह अधिकार हमें इसलिए दिया गया है ताकि हम तय कर सके कि इस देश को कौन चलाएगा, कौन इस देश को चलाने योग्य है”।
मतदान से तय होता है देश का भविष्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. राकेश माथुर ने कहा कि मतदान करने से ही देश का भविष्य तय होता है। यदि मतों की प्रतिशत संख्या अच्छी होती है और सभी मतदान करते हैं तो देश को एक अच्छा प्रतिनिधि मिलता है और यदि मत कम पड़ते हैं तो गलत प्रतिनिधि ही देश को मिलता है।
दिलाई शपथ
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अभय पाठक ने प्राध्यापक स्टाफ, कार्यालय कर्मचारी तथा विद्यार्थियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. सतीश महेश्वरी, डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. बीएस लबाना, डॉ. अरविंदर कौर डॉ. स्मिता चैतन्या, पदमा जैन, रवि जोशी, रमेश पाटीदार, बीएलओ तारा राठौर, हेमलता शर्मा, श्रीमती ज्योति गवारिया, रूद्रवीर शर्मा एवं दिव्या मिश्रा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर 15 नवीन मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए गए। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर कुमार डावर ने किया। आभार एनसीसी एवं स्पोर्ट्स अधिकारी संजीव वर्मा ने माना।