बड़े भाई के बाद छोटे भाई ने भी कर ली आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दे दी जान
परिजनों ने किया था नशा करने से मना तो उठाया यह कदम
हरमुद्दा
ग्वालियर, 27 जनवरी। परिजनों ने नशा करने से मना किया तो बेटे ने रेलवे ट्रैक पर जाकर अपनी जान दे दी। कुछ समय पहले बड़े भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल के आधार पर परिजनों की तलाश की और सूचना दी।
हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड ने बताया कि बीती रात आरपीएफ ग्वालियर से सूचना मिली थी कि एक युवक का शव ग्वालियर से बिरलानगर बीच से गुजर रही डाउन रेल ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है। मृतक की मौके पर मौत किसी से कटकर होना प्रथम जांच में प्रतीत हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। जवानों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मोबाइल से हुई शिनाख्त
मृतक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल मौके पर मिला। लेकिन मोबाइल में लॉक लगा हुआ था, मोबाइल के अलावा कोई दस्तावेज तलाशी में नहीं मिला जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके। रात में ही मोबाइल का लॉक पुलिस जवानों ने खुलवाया। कॉल लगाने पर पता चला कि मृतक का नाम अंकित उर्फ करुआ गुर्जर उम्र 19 साल कांच मिल का निवासी है। पुलिस से सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन भी जा पहुंचे। पूछताछ में पुलिस को स्वजनों ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने भी कुछ समय बड़े भाई ने भी पहले आत्महत्या की थी। भाई की मौत के बाद से ही अंकित अधिक नशा करने लगा था। नशे की आदत से स्वजन भी परेशान रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।