कोरोना संक्रमण : लगातार 13 वें दिन भी संक्रमित सौ के पार, गुरुवार की रिपोर्ट में 120 पॉजिटिव
आइसोलेट कर किया जा रहा है उपचार
हरमुद्दा
रतलाम, 27 जनवरी। कोरोनावायरस की चपेट में आने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार 13 वें दिन से संक्रमित के आंकड़े सौ के पार आ रहे हैं। गुरुवार को भी आई जांच रिपोर्ट में 120 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमित हुए हैं जिनका उपचार आइसोलेट कर किया जा रहा है।
जिला महामारी नियंत्रण डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा को बताया कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 120 महिला, पुरुष और बच्चे पर पॉजिटिव आएं हैं, जिनका उपचार आइसोलेट कर किया जा रहा है। 120 संक्रमित में 73 पुरुष, 43 महिला, 3 बालक और एक बालिका शामिल है। स्वस्थ होने के उपरांत 150 लोगों को डिस्चार्ज किया गया 958 एक्टिव मरीज हैं। 1329 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
13 दिन का रिकॉर्ड संक्रमित होने वालों का
13 दिन से लगातार संक्रमित की संख्या 100 के पार आ रही है रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। 15 जनवरी को 101, 16 जनवरी को भी 101, 17 जनवरी को 108, 18 जनवरी को 118, 19 जनवरी को 141, 20 जनवरी को 150, 21 जनवरी को 140, 22 जनवरी को 137, 23 जनवरी को 149, 24 जनवरी 150, 25 जनवरी को 132, 26 जनवरी को 130 संक्रमित आए हैं।