तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की रोकी गई दो वेतन वृद्धि
सीएमएचओ डॉ. ननावरे की कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जनवरी। जिले में अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं शिशु पंजीयन की उपलब्धि अत्यंत कम होने के कारण तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे द्वारा इस क्रम में संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समय सीमा में पत्र का उत्तर ना दिए जाने के कारण 3 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर लघु शास्तीआरोपित करते हुए दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। डॉ. ननावरे ने बताया कि जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पीठ ब्लॉक बाजना में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नमीता खराड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रीतम नगर पी एच सी बिलपांक की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्गा मालवीय , उप स्वास्थ्य केंद्र तालोद, ब्लॉक खारवा कला की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजुला शर्मा 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है ।