जीवन को नया दर्शन दिया गांधीजी ने : पुरोहित

 जिला एथलेटिक एसोसिएशन ने मनाई गांधीजी की पुण्यतिथि

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। गांधी युग दृष्टा थे। गांधी ने जीवन को नया दर्शन दिया महात्मा गांधी हर युग के प्रासंगिक रहे। यह बात पूर्व उपमहापौर एवं रतलाम जिला अध्यक्ष संघ सतीश पुरोहित ने संघ द्वारा महात्मा गांधी जी की 74 वीं पुण्यतिथि पर कही।

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका उनकी बताई गई बातों का स्मरण किया गया। संघ के सचिव अमानत खान ने कहा कि गांधी जी के विचारों को आत्मसात करके ही जीवन प्रगति के रास्ते पर ले जाकर सफल बनाया जा सकता है। उनकी अहिंसा विचारधारा सदैव पद प्रदर्शित रहेगी। संघ के ज्वाइंट सेक्रेट्री एवं एडवोकेट तरुण पुरोहित ने कहा कि गांधी के विचारों को आत्मसात करके भारत देश ने सफलता के नए आयाम हासिल किए हैं। कुछ विकृति मानसिकता वालों लोगों के विचार महात्मा गांधी जी के महत्व को कम नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर रेलवे मंडल के पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य जुगल पंड्या, युवा नेता शीतल सेन, टीकम मीणा, इंदर सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रतलाम जिला एथलेटिक एसोसिएशन के कई खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *