दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित हुई बस, कई राहगीरों को रौंदा, 6 की हुई मौत

 कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया

 हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका

हरमुद्दा
सोमवार, 31 जनवरी। यूपी के कानपुर ज‍िले में रव‍िवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई राहगीरों को रौंद दिया। टाट मिल चौराहे पर हुई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के बस पर से कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना के समय चौराहे पर भारी भीड़ होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मौके पर जमा भीड़

जानकारी के मुताब‍िक, घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही एक इलेक्ट्रिक सिटी बस रविवार रात जा रही थी। इस दौरान करीब पौने 12 बजे बस बेकाबू होकर ट्रैफिक बूथ से टकरा गई। बस की चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बूथ से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। बताते हैं कि बस ने कई राहगीरों और वाहनों को चपेट में ले लिया था। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

डीसीपी ने की 6 मौतों की पुष्‍ट‍ि

लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) अपने दोस्त ट्विंकल उर्फ सुनील सोनकर (30) व रमेश यादव एक स्कूटी में थे। ये भी बस की चपेट में आ गए। जिसमें शिवम व सुनील की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बेकनगंज निवासी अस्लान (20) भी वहीं से गुजर रहे थे। उनकी भी मौत हो गई। नौबस्ता के केशव नगर निवासी अजीत कुमार (60) की भी मौत हो गई। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। ई-बस ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार, फिर दो बाइकों, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और फिर डंपर में टक्कर मारी। छह को मौत की नींद सुला दिया।

हादसे के बाद हो गया था चालक फरार

हादसे में बस की चपेट में आने से तीन कारें और कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक स्कूटी व बाइक बस में फंसकर करीब पचास मीटर तक घसीटती रही। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सिटी बस संख्या यूपी 78 जीटी 3970 से यह हादसा हुआ। बस को सत्येंद्र कुमार चला रहा था, जो कि हादसे के बाद फरार हो गया था।

गिरफ्तार चालक से पूछताछ

सिटी बस सेवा के प्रबंधक संचालन डीवी सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हादसे के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *