कोरोना संक्रमण : लगातार 17 वें दिन शतक, 114 नए संक्रमित
कलेक्टर का आह्वान मास्क लगाए और डिस्टेंसिंग रखें
हरमुद्दा
रतलाम, 31 जनवरी। जनवरी के अंतिम दिन भी शतक लगा है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 114 महिला पुरुष बच्चे संक्रमित हुए हैं। जिनका उपचार आइसोलेट कर किया जा रहा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के रहवासियों से आह्वान किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं वैक्सीनेशन के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी लेते रहे।
जिला महामारी नियंत्रक डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 114 महिला पुरुष और बच्चे संक्रमण का शिकार हुए जिनका उपचार आइसोलेटकर किया जा रहा है। संक्रमित में 67 पुरुष, 43 महिला, दो बालिका एक बालक शामिल है। एक्टिव 855 का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने के उपरांत 150 को डिस्चार्ज किया गया है। 735 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
वैक्सीनेशन के लिए करें प्रेरित
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें।
इनसे ले वैक्सीनेशन की जानकारी
वैक्सीनेशन की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है। वहां पर सम्पर्क कर सकते है।