दूरदर्शन की रिक्त भूमि पर बनेगा व्यावसायिक कांप्लेक्स
पार्किंग बनेगी, महिला स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मई तक होगा पूरा
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम 01 फरवरी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार दोपहर नेहरू स्टेडियम पहुंचकर नगर निगम द्वारा निर्मित कराए गए पवेलियन का निरीक्षण किया। 3 करोड रुपए की लागत से बनाए गए पवेलियन की सुंदरता के लिए कलेक्टर ने सीढ़ियों पर कलर के निर्देश दिए। रोड साइड से लाइटिंग के भी निर्देश दिए। नेहरू स्टेडियम मैदान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने मौजूद निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को निर्देशित किया कि रोशनी तथा सुंदरता के दृष्टिगत स्टेडियम में हाई मास्ट लगाए जाएं। मैदान में कई स्थानों पर पूर्व से मौजूद खंभों को हटाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्टेडियम के आगे निर्मित रोटरी गार्डन का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा दूरदर्शन रिले केंद्र की रिक्त भूमि का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त को निर्देशित किया कि अब रिक्त भूमि पर व्यावसायिक शॉपिंग कॉन्प्लेक्स निर्माण की योजना तैयार करें। साथ ही यहां पार्किंग भी बनाई जाएगी, रोटरी गार्डन की साफ-सफाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नेहरू स्टेडियम के संपूर्ण मैदान का निरीक्षण करते हुए एथलेटिक्स ट्रेक, बास्केटबॉल ग्राउंड एवं नियोजित ढंग से क्रिकेट मैदान तैयार करने के निर्देश दिए। स्टेडियम तथा रोटरी गार्डन के मध्य की सड़क को भी नए सिरे से बनाया जाएगा।
वुमेन्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा मूक बधिर जनचेतना स्कूल परिसर में निर्माणाधीन वुमेन्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया गया। लगभग 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे उक्त कांप्लेक्स में टेबल टेनिस, बैडमिंटन हॉल की सुविधा रहेगी। ठेकेदार को बुलाया गया, उसने बताया कि ड्राइंग नहीं मिल पा रही है। निगमायुक्त ने कहा कि दो दिन में ड्राइंग उपलब्ध करा दी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 15 मई तक निर्माण पूर्ण कर दिया जाए। कलेक्टर द्वारा मूक बधिर जनचेतना स्कूल का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान निगम की उपयंत्री सुश्री दीक्षा निजामपुरकर भी मौजूद थी।