रतलाम स्थापना दिवस : बसन्त पंचमी पर रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति सेवा कार्य से मनाएगी स्थापना दिवस

 चालीस हम्माल भाइयों की भेंट करेंगे ठेलागाड़ी

हरमुद्दा
रतलाम, 4 फरवरी। रतलाम का स्थापना दिवस बसन्त पंचमी पर
रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति उत्साह और उमंग से मनाएगी।कोरोना की आपदा को देखते हुए समिति द्वारा रतलाम स्थापना दिवस को सेवा कार्य के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

जयेश राठौड़ ने हरमुद्दा को बताया कि समिति द्वारा  5 फरवरी शनिवार को कालिका माता प्रांगण पर प्रातः 11 बजे चालीस हम्माल भाइयों को जो कि किराए पर ठेलागाड़ी लेकर हम्माली करते है, उनको दानदाताओं के सहयोग से निःशुल्क  ठेलागाड़ी वितरित करेंगे। आतिशबाजी व मिठाई वितरण, ढोल धमाकों के साथ उत्साह पूर्वक रतलाम के स्थापना दिवस को मनाया जाएगा।

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

रतलाम स्थापना उत्सव समिति के सदस्य  महेन्द्र कोठारी, बजरंग पुरोहित, अशोक चौटाला, ललित कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, महेन्द्र गादिया, पवन सोमानी, दिनेेेश पोरवाल,  राजेन्द्र राठौर, सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, अशोक जैन लाला, मोहन मुरलीवाला, गोपाल सोलंकी, बद्री परिहार, मनीष शर्मा, यतेन्द्र भारद्वाज, प्रभु नेका,  राजेन्द्र मौर्य, राजेश मूणत, राकेश पिपाड़ा , मधु शिरोड़कर, धर्मेंद्र अग्रवाल , संजय आचलिया, पकंज ओझा, प्रभात सुराना, तपन शर्मा, किशोर बिजरावत, गोपाल सोनी, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, महेन्द्र भरकुन्दिया, गोपाल परमार, गोपाल गहलोत, नरेन्द्र कावड़िया, निरज परमार, विनोद राठौर, राजेश पवन शर्मा, राजेश पाण्डे, राजेश कटारिया, इरशाद मंसुरी,  ईश्वर पांचाल, रखब चत्तर, निर्मल मालवीय , आशीष डागा, गोपाल राठी, नवदीप शर्मा, विजय पासा, तोलीराम शर्मा, नरेन्द्र कावडिया, कमलेश टाक, देवेन्द्र टटावत, मनीष वैद्य राजेश पांचाल, महेरबानसिग, तोलिराम शर्मा, सुन्दर वर्मा, अन्नु चनाल, मनोज यादव, महेश परिहार, श्रेणीक जैन, कनीष्क कुमावत, रंजीत राठौर, अशोक चौहान, आशुतोष चौहान, चेतन पावेचा, शैलेन्द्र शर्मा, आमजन से आह्वान किया है कि कार्यक्रम को सफल बनायें। कोरोना की आपदा को देखते हुए समिति आप सभी से निवेदन करती है कि सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखे व मास्क लगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *