वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सागर के वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाता भी मताधिकार के इस्तेमाल में नहीं रहे पीछे -

सागर के वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाता भी मताधिकार के इस्तेमाल में नहीं रहे पीछे

1 min read

हरमुद्दा
भोपाल, 12 मई। लोकसभा निर्वाचन के छठे चरण मतदाताओं ने जोश, जुनून और उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। सागर के वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाता भी मताधिकार के इस्तेमाल में पीछे नहीं रहे। इन मतदाताओं ने अल सुबह ही मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सागर में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेमरा गोपालमन मतदान केन्द्र पर 95 वर्षीय इन्द्रानी पटेल और बीना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-158 सतौरिया में 90 वर्षीय शांतिबाई पारेता ने मतदान किया।
दिव्यांगों ने भी लोकतंत्र के महायज्ञ में पूरे उत्साह से भाग लिया। दृष्टि-बाधित मतदाता बाबूलाल सुक्के ने ब्रेल लिपि की मदद से वोट दिया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक-225 बारछा में दिव्यांग प्रहलाद ठाकुर ने दिव्यांग मित्र की सहायता से मतदान किया।
युवा मतदाता भी रहे उत्सुक
जोश से लबरेज युवा मतदाता भी पहली बार वोट डालने को लेकर उत्सुक नजर आए। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ही मतदान केन्द्र क्रमांक-176 चारटोरिया में युवा मतदाता जसवंत सिंह लोधी, मलखान सिंह लोधी और संदीप नामदेव ने पहली बार निर्वाचन मेंभागीदारी की। वोट डालने के बाद खुश नजर आ रहे इन दोस्तों ने सेल्फी भी ली। इन्होंने कहा कि मतदान कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
वोट डालने आया बुजुर्ग जोड़ा
कई मतदाता सपत्नीक वोट डालने पहुँचे। नरयावली विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक-117 पर 82 वर्षीय बाबूलाल पटेल और उनकी पत्नी गुलाब रानी जोड़े से पहुँचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दतिया में बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान
भिण्ड लोकसभा क्षेत्र के दतिया में बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का उपयोग किया। 86 वर्षीय महाराज कुमारी और 92 वर्षीय फूल कुशवाहा ने नाती के साथ हाई स्कूल सिविल लाइन मतदान केन्द्र में लाइन में लगकर मताधिकार का उपयोग किया। ग्राम सेरसा केन्द्र में 85 वर्षीय जनक राय, 80 वर्षीय जनका बाई, 90 वर्षीय छत्तो रायकवार और ग्राम उनाव बालाजी में 94 वर्षीय शिवा तिवारी ने मतदान किया।
पहलीबार मतदान
दतिया में मतदान केन्द्र क्रमांक-65 पर कु. निशि राय ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्हें मतदान की प्रक्रिया जानने और ईव्हीएम मशीन से मतदान करने की उत्सुकता थी। गाड़ीखाना मतदान केन्द्र में कु. रश्मि पांचाल ने भी पहली बार मतदान किया।
दिव्यांग भगोनीराम ट्राई-साइकिल से पहुँचे मतदान केन्द्र
दिव्यांग भगोनीराम ट्राई-साइकिल से और दिव्यांग संतोष कुमार ने हाथ छड़ी के सहारे दतिया के शासकीय हाई स्कूल क्रमांक-1 में पहुँचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि सुविधाजनक रैम्प से उन्हें वोट डालने में आसानी रही।
सजावट से आकर्षक बने मतदान केन्द्र
लोकसभा निर्वाचन में दतिया जिले के सभी 691 मतदान केन्द्रों को आकर्षक रूप से सजाया गया। केन्द्रों पर न केवल सजावट की गई थी, बल्कि बैठने की व्यवस्था, शीतल पेयजल, शौचालय, कूलर आदि की व्यवस्था भी की गई।
ससुराल में पहली बार डाला वोट
उनाव बालाजी निवासी ज्योति ने ससुराल में सासू माँ राजकुमारी के साथ मतदान केन्द्र में लाइन में लगकर मतदान किया। सासू माँ राजकुमारी ने कहा कि – ‘मैंने आज बहू की इच्छा पूरी की है।’ ऐसे ही कल्पना ने सासू माँ मीरा प्रजापति के साथ मतदान किया। मीरा ने कहा कि – ‘बहू की वजह से वे भी मतदान करने पहुँचीं।’
मूर्तीबाई ने निश्चिंत होकर किया मतदान
दतिया में सभी मतदान केन्द्र पर पालना घर की व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्र क्रमांक-65 में मूर्तिबाई नाती के साथ मतदान के लिये पहुँचीं तो उन्हें इस बात की चिंता थी कि नाती की देखभाल कौन करेगा। यही चिंता दो बच्चों को लेकर पहुँचीं विमला राय की भी थी। मतदान केन्द्रों पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि बच्चों को पालना घर में छोड़कर निश्चिंत होकर मतदान करें।
चारपाई पर आया प्रभात
सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बेरखेड़ी गुसांई मतदान केन्द्र में 106 वर्षीय मतदाता प्रभात गिरि गोस्वामी ने मतदान किया। लोकतंत्र के महात्यौहार में उत्साह से लबरेज श्री गोस्वामी के परिजन उन्हें चारपाई पर लिटाकर मतदान कराने लाए।
स्वीप आईकॉन मीना ताई ने किया मतदान
सागर जिले की स्वीप आईकॉन श्रीमती मीना ताई पिंपलापुरे ने चोटग्रस्त होने के बाद भी मतदान केन्द्र आकर मताधिकार का उपयोग किया। वे पिछले दिनों घर में ही फिसल जाने से चोटिल हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *