हाउस बुकिंग कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बुलाकर कमिया पूछें, संतुष्ट होने के बाद करें हैंडओवर

 कलेक्टर ने किया परशुराम विहार कॉलोनी का निरीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम 06 फरवरी। जिन व्यक्तियों द्वारा हाउस बुकिंग कराई गई है उन प्रत्येक व्यक्ति को उसके आवास पर बुलवाकर पूछे कि कोई कमी तो नहीं है। उसके द्वारा बताई गई कमी की पूर्ति की जाए, उसके बाद ही उसे हैंडओवर किया जाए।

यह निर्देश रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही परशुराम विहार कॉलोनी का निरीक्षण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दिए। कॉलोनी में प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 22 आवास निर्मित कराए गए हैं। इनमें 14 ईडब्ल्यूएस तथा शेष एल 1, एल 2 टाइप के आवास हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि

बारीकी से किया निरीक्षण

कॉलोनी में प्राधिकरण द्वारा योजना के तहत आवास निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है। संभवत: 15 मार्च तक हैंडवर कर दिए जाएंगे। कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस आवासों की कीमत 11 लाख रुपए है तथा एल 1 आवासों का मूल्य 29 लाख तथा एल 2 आवासों का मूल्य 32 लाख रुपए है। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिड़े ने कलेक्टर को निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने विभिन्न टाइप के आवासों में अंदर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।

गंगा सागर कॉलोनी क्षेत्र में वृक्षारोपण देखा

परशुराम विहार कॉलोनी के निरीक्षण पश्चात कलेक्टर ने गंगासागर  कॉलोनी के समीपस्थ क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा किए गए वृक्षारोपण को देखने पहुंचे। क्षेत्र में लगभग 8000 पौधे लगाए गए हैं जिनको नियमित रूप से सिंचित किया जा रहा है। कलेक्टर ने मौजूद कार्यपालन यंत्री श्री मोहम्मद हनीफ शेख को निर्देशित किया कि प्रत्येक पौधे का थाला बड़े आकार में रखें ताकि ज्यादा मात्रा में पानी एकत्रित हो सके। इससे कम प्रयासों में अधिक सिंचाई पौधों में हो सकेगी। इस क्षेत्र से मांगल्य मंदिर पहुंच मार्ग निर्माण की संभावना पर भी कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त के साथ विचार किया गया।

प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण

आवास का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर

कलेक्टर ने गंगासागर कॉलोनी के समीपस्थ बंजली क्षेत्र में बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। यहां पर नगर निगम द्वारा 192 एलआईसी, 224 ईडब्ल्यूएस आवास निर्मित किए गए हैं। कॉलोनी में अधोसंरचना निर्माण प्रगति पर है। सामने खाली पड़ी भूमि पर 163 प्लाट डिवेलप किए जा रहे हैं जिनके समतलीकरण तथा पहुंच मार्ग के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया।

यह थे साथ

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, संपदा अधिकारी नायब तहसीलदार पूजा भाटी, प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक राजेश उपाध्याय आदि साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *