स्वच्छता रैंकिंग में कोई भी निकाय हंड्रेड से नहीं रहे बाहर
कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारियों की बैठक आयोजित की
हरमुद्दा
रतलाम, 07 फरवरी। इस बार की स्वच्छता रैंकिंग में जिले का कोई भी नगरीय निकाय 100 से बाहर नहीं जाए, यह सुनिश्चित करें। इसके लिए अभी से पूरी तैयारियां की जाएं।
यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के नगर पालिका अधिकारियों की बैठक में दिए। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक भी उपस्थित थे।
सभी अधिकारी मेहनत के साथ करें कार्य
बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरपालिका अधिकारियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं के लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी अधिकारी मेहनत के साथ कार्य करें। इस फरवरी तथा मार्च में किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा। बैंकों से लक्ष्य पूर्ति के लिए कोई भी समस्या अपने एसडीएम साथ शेयर करें, वहां से हल नहीं होने पर कलेक्टर स्तर से बात की जाए।
थ्री स्टार रैंकिंग के लिए करें पुरजोर प्रयास
स्वच्छता रैंकिंग पर चर्चा के दौरान नामली, जावरा, सैलाना, पिपलौदा को 3 स्टार रैंकिंग हासिल करने के लिए पुरजोर प्रयास हेतु निर्देशित किया। सभी नगर पालिका अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में प्रातः 6 से 8 तक भ्रमण करके फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा इस दौरान डोर-टू-डोर वाहन कचरा कलेक्शन, कचरा प्रथकीकरण, प्लांट स्थापना, कंपोस्ट निर्माण, डस्टबिन इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसके अलावा नगरीय निकायों में स्वयं सहायता समूह के गठन, प्रधानमंत्री स्व निधि, सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई।