नाराजगी में कलेक्टर की कार्रवाई : काम में ढिलाई पर विभाग प्रमुखों की हुई खिंचाई, हुई गाय की मौत तो डॉक्टर होगा सस्पेंड
उद्यानिकी, आर ई एस सहित अन्य विभागों की काम में ढील पोल
हरमुद्दा
रतलाम, 7 फरवरी। विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अपनी कार्यप्रणाली में मुस्तैद नहीं होने के कारण सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की नाराजगी का शिकार हुए। उद्यानिकी, आर ई एस सहित अन्य विभागों के प्रमुखों को कलेक्टर की नाराजगी झेलना पड़ी। काम में ढिलाई बरतने वाले विभाग प्रमुखों की कलेक्टर ने जमकर खिंचाई की और हिदायत देते हुए समय सीमा तय की। कलेक्टर ने कहा कि गाय की मौत पर सीधा वेटरनरी डॉक्टर सस्पेंड होगा। आयुष्मान कार्ड के लिए शहर के वार्डो में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
आर ई एस के ढीले ढाले काम पर सख्त नाराजगी
कलेक्टोरेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग 600 स्टॉप डेम की मरम्मत की जाना है। उक्त कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सौंपा गया है परंतु विभाग द्वारा अब तक संतुष्टि दायक ढंग से एस्टीमेट भी नहीं बनाई जा सके हैं। मात्र 42 काम शुरू हो सकते हैं। कार्य में देरी हो रही है कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मंगलवार शाम तक समस्त कार्यों के प्राक्कलन एवं प्रशासकीय स्वीकृति पूर्ण कराने के निर्देश दिए अन्यथा विभाग के उपयंत्रियों के कांट्रैक्ट का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समस्त स्टाप डेम मरम्मत कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण होना चाहिए।
न्यू बोर्न बेबी की मौत पर महिला बाल विकास विभाग करेगा डेथ ऑडिट
बैठक में कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में यह सुनिश्चित किया जाए कि न्यू बोर्न बेबी की डेथ नहीं हो। बेहतर से बेहतर उपचार प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अब तक जो भी न्यू बोर्न बेबी की मृत्यु हुई है, उन सब का महिला बाल विकास विभाग द्वारा डेथ ऑडिट किया जाए। विभाग के सीडीपीओ उन बच्चों के घरों पर जाकर माता-पिता से जानकारी लेंगे। क्या परिस्थितियां रही कैसे मृत्यु हुई?
आयुष्मान कार्ड के लिए शहर में वार्ड वार कैंप लगेंगे
बैठक में कलेक्टर ने रतलाम शहर में आयुष्मान कार्ड निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। नगर निगम और शहर एसडीएम समन्वय के साथ कार्य करें। इस शहर में वार्ड वार आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए कैंप लगाया जाए।
अगर किसी गाय की मृत्यु हुई तो सबसे पहले वेटरनरी डॉक्टर होगा सस्पेंड
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले की गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। पशु चिकित्सा विभाग गौशालाओं में गायों की सतत देखभाल करें। यदि किसी गाय की मृत्यु होती है तो सबसे पहले वेटरनरी डॉक्टर को सस्पेंड किया जाएगा
उप संचालक उद्यानिकी के प्रति सख्त नाराजगी
उद्यानिकी विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा में कलेक्टर उप संचालक उद्यानिकी श्री कनेल के प्रति सख्त नाराज हुए कलेक्टर ने कहा कि आपके द्वारा मुझसे एक माह से योजनाओं के संबंध में बात नहीं की गई। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा काम नहीं किया गया। उप संचालक ने बताया कि विभाग का लक्ष्य 55 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का है जिसमें से 7 प्रकरणों में स्वीकृति हुई है। कलेक्टर ने कहा कि आप मेहनत करके लक्ष्य अर्जित करें। ढीला ढाला काम नहीं चलेगा आप आगामी सोमवार तक प्रगति लाएं।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों में एसडीएम करें लीड
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए अग्रणी भूमिका अदा करें। नेतृत्व क्षमता के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लीड करें। प्रसूति सहायता प्रकरण की पेंडेंसी नहीं रहे। यह सुनिश्चित किया जाए
परशुराम विहार कॉलोनी में 10 मार्च तक गृह प्रवेश
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई परशुराम विहार कॉलोनी में प्रधानमंत्री को निधि योजना अंतर्गत बनाए गए ईडब्ल्यूएस तथा अन्य टाइप के मकानों में आगामी 10 मार्च तक ग्रह प्रवेश लोगों को कराया जाना है। मकानों के शेष सिविल वर्क तत्काल पूर्ण कराए जाए।
विकास प्राधिकरण की करें रेरा पेंडेंसी क्लियर
बैठक में कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि रतलाम विकास प्राधिकरण के प्लाटों की रेरा पेंडेंसी शीघ्र क्लियर कराई जाए। इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से समय सीमा में कार्य करें।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का करें समाधान
बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के समीक्षा में बताया गया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के पास बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित है इसके अलावा राजस्व विभाग की 376 शिकायतें लंबित है। नजूल की 24 जिला चिकित्सालय की 15 मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की 24 शिकायतें लंबित है कृषि विभाग की शिकायतें भी बढ़ती जा रही है। कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से व्यक्तिगत रूप से फोन करके शिकायतों का निराकरण कराएं।
नगर निगम संबंधी सफाई ड्रेनेज कार्यों के लिए करें 14420 पर फोन
बैठक में कलेक्टर ने निगमायुक्त सोमनाथ झारिया को निर्देशित किया कि वह अपनी हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर14420 पर आने वाली सफाई एवं ड्रेनेज संबंधी शिकायतों का निराकरण 24 घंटे में करवाएं। बताया गया कि नगर निगम के संबंध में स्वच्छता एप पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय में स्टूडेंट् से करें संपर्क
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उधयम क्रांति योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा को निर्देशित किया कि वे जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पहुंचकर स्टूडेंट को योजना की जानकारी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा, उक्त योजना का लाभ उठाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार उद्यमी बन सके और दूसरों को भी रोजगार दे सके।