कार्रवाई के बाद भी नहीं डर : 39 सफाई मित्रों का 1 दिवस व 13 का आधे दिवस का वेतन काटा

 बिना सूचना के 3 दिवस लगातार अनुपस्थित रहने कर्मचारी होगें सेवा से बर्खास्त

हरमुद्दा
रतलाम, 11 फरवरी। जिनके कंधों पर शहर की सफाई व्यवस्था है, वही कार्य पर नदारत रह रहे हैं। वेतन काटने की कार्रवाई के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी के चलते शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर 39 सफाई मित्रों का 1 दिन का एवं 13 सफाई मित्रों का आधे दिन का वेतन काटा गया।

यह कार्रवाई कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा की गई है।उल्लेखनीय है कि वार्डो में स्वच्छता पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त पर्यवक्षकों द्वारा वार्डो में प्रातः 6 व दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति को चेक किया गया। जिसके तहत प्रातः 39 व दोपहर 13 सफाई मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाए। जाने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने एक व आधे दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *