वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बच्चों ने लिखी पाती, बने विजेता, होंगे पुरस्कृत -

बच्चों ने लिखी पाती, बने विजेता, होंगे पुरस्कृत

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। लोकसभा निर्वाचन के तहत 25 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों में “बच्चों की पाती, अभिभावकों के नाम“ गतिविधि का आयोजन किया गया था। जिले के स्कूलों के बच्चों ने इस पत्र लेखन में उत्साह से सहभागिता की। प्रशासन द्वारा विधानसभा वार तीन सर्वश्रेष्ठ पत्रों के लेखक विद्यार्थियों का चयन पुरस्कार के लिए किया। चयनीत पत्रों में बच्चों ने अपने माता पिता, दादा-दादी, नाना-नानी आदि को संबोधित करते हुए 19 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में वोट करने की जिम्मेदार एवं भावनात्मक अपील की।
बच्चों की अपील पर अभिभावक दें ध्यान
चयनित बच्चों को कलेक्टर रुचिका चौहान एवं सीईओ सोमेश मिश्रा ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि मतदाता जागरूकता की बच्चों की अपील उनके अभिभावकगण जरूर सुनेंगें और 19 मई को मतदान करके अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे
ये विद्यार्थी रहे विजेता
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सपना पिता राधेश्याम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीकवा ,तनु पिता दिनेश पाटीदार शासकीय नवीन हाई स्कूल हतनारा एवं पवित्रा पिता मोहनलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलदुना को पुरस्कृत किया जाएगा।
रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश पिता धूलिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, अंशिता पिता शिशिर खन्ना सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एवं भूमिका राठौर पिता राधेश्याम श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा।
सैलाना विधानसभा क्षेत्र में नीरू पिता तोलाराम शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना, कैलाश पिता नागू शासकीय मध्यमिक विद्यालय सेमलखेड़ी एवं किशोर पिता नाथू शासकीय माध्यमिक विद्यालय इमलीपाड़ा को पुरस्कृत किया जाएगा।
जावरा विधानसभा क्षेत्र में निकिता पिता नागेश्वर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलोदा, आरती माता सीता बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकलाना एवं शिवानी पिता जितेंद्र गहलोत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ावदा को पुरस्कृत किया जाएगा।
आलोट विधानसभा क्षेत्र में अलीना अली अनवर अली शा.कन्या विद्यालय आलोट, सोनू पिता राजकुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खारवाकला एवं जावेद पिता अमजद शासकीय माध्यमिक विद्यालय कराड़िया को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *