इंटरनेशनल ओपन हेनरी रिंक टूर्नामेंट में खम्परिया अव्वल
हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग में डिप्टी सीटीआई इंदौर के पद पर कार्यरत अक्षत खम्परिया ने लियोन (फ्रांस) में अयोजित इंटरनेशनल ओपन हेनरी रिंक टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि श्री खम्परिया पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन पर डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अप्रैल 2019 में लियोन(फ्रांस) में आयोजित इंटरनेशनल ओपन हेनरी रिंक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
10 देशों के लगभग 70 खिलाड़ियों को हराया
इस प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 10 देशों के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्री खम्परिया ने सभी चरणों में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत के साथ ही साथ पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल को भी गौरवान्वित किया है।
दी शुभकामनाएं
श्री खम्परिया की इस उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सुनकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, विरष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विपुल सिंघल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसके मीना सहित वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन, एसी/एसटी एसोसिएशन एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।