जिला अस्पताल में हंगामा : स्कूल में खेलते खेलते छात्रा गिरी, हुई मौत, छात्रा को लाए जिला अस्पताल
विकट स्थिति में भी अनुकरणीय योगदान करवाए बालिका के नेत्रदान
परिजनों का कहना संस्था प्रमुख आई तभी होगा पोस्टमार्टम
कक्षा सातवीं में पढ़ती थी मृतक छात्रा
मामला श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी का
हरमुद्दा
रतलाम, 17 फरवरी। श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में पढ़ने वाली 13 वर्षीय कक्षा सातवीं की छात्रा खेलते खेलते गिर गई और मौत हो गई। स्कूल स्टाफ छात्रा को जिला अस्पताल लाया। छात्रा की मौत पर परिजनों ब्लॉक करने लगे माहौल काफी गमगीन था मगर जिम्मेदारों की लापरवाही पर हुई मौत पर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार नहीं आते, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा।
श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में साथियों में पढ़ने वाली अक्षरा मूणत पिता निखिल मूणत है। रोज की तरह गुरुवार को भी छात्रा स्कूल गई और ऐसा बताया गया कि खेल पीरियड के दौरान वह खेलते खेलते गिर गई लेकिन फिर नहीं उठ पाई। स्कूल के टीचर उसे तत्काल समीप के निजी अस्पताल ले गए और वहां से फिर जिला अस्पताल लाए।
मौत पर उठाने लगे सवाल
सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और बेटी की मौत पर विलाप करने लगे। सूचना मिलते ही रिश्तेदार विनोद मूणत, सुशील मूणत, शैलेंफर मांडोत, राजेश मूणत सहित अन्य मित्र वर्ग भी जिला अस्पताल पहुंचे। छात्रा की मौत पर सवाल उठाने लगे इसके साथ ही सभी की यही मांग रही कि छात्रा का पोस्टमार्टम पैनल से किया जाए। हंगामा की स्थिति को देख पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। औद्योगिक थाना प्रभारी ओपी सिंह, दो बत्ती थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला सहित अन्य मौजूद थे।हॉस्पिटल में स्कूल के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा मौजूद थे।
नेत्रदान का फैसला
खास बात यह रही कि विकट परिस्थिति में भी परिजनों ने बालिका के नेत्रदान करने का फैसला लिया। पिता निखिल मूणत का कहना था कि जो हुआ, वह तो हो चुका है लेकिन उनकी बेटी की आंखें किसी और के काम आए इससे अच्छा पुण्य का कार्य कुछ नहीं हो सकता। बालिका के नेत्रों से दो लोगों के जीवन में रोशनी होगी। इससे बेहतर कार्य और कुछ नहीं हो सकता है। हमारी बिटिया तो इस दुनिया में नहीं रही, इसका मलाल रहेगा।
स्कूल प्रशासन को दुख है छात्रा की मौत का
बालिका खेल पीरियड के दौरान खेल रही थी जैसे बाल लेने के लिए झुकी तो कुछ झटके (फेट) आए और गिर गई। स्पोर्ट्स टीचर सुमन वहीं मौजूद थी। कार से तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां से फिर जिला चिकित्सालय लाए। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। छात्रा की मौत का विद्यालय परिवार को काफी दुख है।
सुरेंद्र सिंह भामरा, प्रवक्ता गुरु तेग बहादुर एकेडमी