स्वर्ण आभूषण के साथ संदिग्ध युवक को रेलवे पुलिस ने पकड़ा
युवक के कब्जे से निकले करीब 500 ग्राम सोने के जेवर
मामला जीएसटी और आयकर विभाग को सौपा
हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। रेलवे पुलिस ने रतलाम के प्लेटफार्म से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके कब्जे से स्वर्ण आभूषण मिले हैं, जिनका तकरीबन वजन 500 ग्राम है। मामला प्रथम दृष्टया जीएसटी और आयकर चोरी का संदेह होने पर जीएसटी और आयकर विभाग को सौपा गया है। युवक के पास से स्वर्ण आभूषण के कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं।
जीआरपी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलपांक निवासी पुष्पेंद्र जाट को चेकिंग के दौरान बैग दिखाने को कहा गया तो आरोपी युवक की चेकिंग कराने से इनकार करने लगा। शक होने पर टीम ने जब बैग चेक किया तो उसमें से बिना बिल और कागजात के 490 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं।
अवंतिका एक्सप्रेस से आया युवक
युवक मुंबई से आई अवंतिका एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरा और स्टेशन के बाहर आकर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि युवक के पास बैग में अवैध रूप से सोना रखा हुआ है। युवक द्वारा आनाकानी करने के बावजूद जब जांच की गई तो जेवर निकले। युवक का कहना है कि सोना व्यापारी सुभाष सेठ का है।
पालिश पुराने मुंबई ले गया था आभूषण
युवक ने बताया कि वह जेवरात मुंबई पालिश कराने ले गया था । पालिश कराकर वापस लाया है। जब्त जेवरात में 11 अंगूठियां, 6 चेन व 11 मंगलसूत्र हैं। उसके पास जेवरों के कागजात नहीं पाए गए हैं। उसका कहना है कि सोना व्यापारी सुभाष सेठ का है।
सोना परिवहन की शंका
टैक्स बचाने के लिए बगैर कागजात के सोना परिवहन करने की शंका जताई जा रही है। जांच अधिकारी जेएल अहिरवार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला जीएसटी और आयकर की चोरी का है। आगे की कार्रवाई के लिए जीएसटी और आयकर विभाग इंदौर को इस मामले की सूचना कर दी गई है।