शाम को भड़का आक्रोश : दिग्विजय सिंह के पुतले को मारे जूते, मुर्दाबाद के लगाए नारे, जय जय सियाराम बोल कर दिया आग के हवाले

 शनिवार को दिग्विजय सिंह ने कहा था आप भगवान श्रीराम को भाजपा आरएसएस और बजरंग दल वाले बेच रहे, दिग्विजय सिंह के इस बयान ने पनपा दिया आक्रोश

 पहले भी दिग्विजय सिंह हिंदूवादियों और भगवाधारियों को कह चुके है आतंकवादी

हरमुद्दा
रतलाम, 19 फरवरी। हिंदूवादी संगठन का शनिवार शाम को आक्रोश देखने को मिला, जब उन्होंने दो बत्ती पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह के पुतले को जूते मारे, मुर्दाबाद के नारे लगाए और जय जय सियाराम बोलते हुए आग के हवाले कर दिया। हिंदूवादी संगठनों का  यह आक्रोश तब सामने आया जब शनिवार को सुबह दिग्विजय सिंह ने सर्किट हाउस पर यह कह दिया था कि भाजपाई, आरएसएस और बजरंग दल भगवान राम को बेच रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सिंह वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के लिए रतलाम आए थे और पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने यह कह दिया कि भाजपाई भगवान श्रीराम को बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बड़ा झूठा कोई नहीं। कह दिया।

यह थी हरमुद्दा की खबर : ” भगवान श्री राम को बेच रहे हैं भाजपाई, मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री से बड़ा झूठा कोई नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री का कहना” https://harmudda.com/?p=40785

खबर के बाद आक्रोशित हिंदूवादी संगठन

हरमुद्दा की इस मुद्दे की खबर के बाद हिंदू संगठन आक्रोशित हुए और शाम को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार शाम को दो बत्ती चौराहे पर जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुतले को जूते मारते पदाधिकारी

वरना पुतले को नहीं उनको ही मारते जूते

आक्रोशित पदाधिकारी ने तो इतना तक कह दिया कि वह तो गनीमत रही कि दिग्विजय सिंह वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद निकल गए वरना। अब पुतले को जूते मार कर उसे आग के हवाले किया है। दिग्विजय सिंह स्वयं महामूर्ख है, उसने हिंदूवादियों और भगवाधारियों को आतंकवादी कहा था।

यह थे मौजूद

इस दौरान बजरंग दल के जिला अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा, बजरंग दल के जिला संयोजक राघव त्रिवेदी, आशु टाक, अनिल रौतेला, रवि निंदाने, योगेश चौहान सहित अन्य हिंदूवादी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *