कोरोना काल में सेवा देने वाले जिले के आयुर्वेदिक डॉक्टर्स का सम्मान समारोह 23 फरवरी को
राजस्थान औषधालय आरएपीएल ग्रुप मुंबई द्वारा आयोजन
सैलाना मार्ग पर होटल में होगा समारोह
हरमुद्दा
रतलाम, 21 फरवरी। राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रुप) मुंबई द्वारा पूरे भारत भर में चलाये जा रहे डॉक्टर्स सम्मान समारोह के तहत रतलाम जिले के उन आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान करने जा रहा हैं, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान आमजन की निस्वार्थ भाव से सेवा कर कोविड-19 के मरीजों को लाभान्वित किया।
प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. रत्नदीप निगम ने हरमुद्दा को बताया कि आरएपीएल ग्रुप मुंबई द्वारा 23 फरवरी (बुधवार) को जिला मुख्यालय के सैलाना रोड अमृत गार्डन जीटीबी स्कूल के सामने स्थित बालाजी जनरल होटल में शाम 7 बजे डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले भर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा।
कारगर साबित हुई आयुर्वेदिक औषधियां
आयुर्वेदाचार्य डॉ. निगम ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान आयुर्वेदिक औषधियां सहित विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवा का सेवन हर व्यक्ति ने किया और आयुर्वेदिक औषधियां कारगर साबित हुई। जिले में जिन आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना काल के दौरान आमजन की सेवा की उन्हें सम्मान से नवाजा जाएगा। डॉक्टर्स सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों को चयनित कर लिया गया है।
आयुष-64 टैबलेट का कोरोना से बचाव में खास योगदान
उल्लेखनीय हैं, कि राजस्थान औषधालय द्वारा पिछले 70 वर्षो से भारत को नशे से मुक्त करने के लिए आयुर्वेदिक दवा आमजन को उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। इसी को देखते हुए आरएपीएल ग्रुप मुंबई द्वारा पूरे भारत भर में ‘‘नशा मुक्त भारत‘‘ अभियान चलाकर भारत के हर जिले, ताल्लुका, गांव एवं ढ़ाणियों में फ्री आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप का आयोजन कर निःशुल्क नशा मुक्ति की दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। राजस्थान औषधालय मुम्बई (आरएपीएल ग्रुप) द्वारा बनाई गई आयुष-64 टैबलेट भारत के वीर जवानों को कोविड-19 से बचाने में अपना अहम योगदान दे रही है। ये दवा इंडियन डिफेन्स थल सेना, जल सेना, वायु सेना के वीर जवानों को दी जा रही हैं, जिससे कि वे कोरोना माहमारी से सुरक्षित रह सकें।