वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मतदान सामग्री वितरण तथा वापसी के लिए लगभग 650 कार्मिक किए प्रशिक्षित -

मतदान सामग्री वितरण तथा वापसी के लिए लगभग 650 कार्मिक किए प्रशिक्षित

हरमुद्दा
रतलाम, 16 मई।लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण करने तथा मतदान पश्चात सामग्री वापस लेने के लिए कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण रतलाम में आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 650 कार्मिक प्रशिक्षित किए गए।Screenshot_2019-05-16-18-59-06-433_com.google.android.gm प्रशिक्षण सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, मास्टर ट्रेनर आरके कटारिया, एसडीएम रतलाम शहर लक्ष्मी गामड, एसडीएम रतलाम ग्रामीण शिराली जैन तथा अधीक्षक लैंड रिकॉर्ड नित्यानंद पांडे द्वारा दिया गया।
मतदान दलों के ठहरने के लिए पांच स्थान अधिग्रहित
रतलाम, 16 मई। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों के रतलाम शहर में ठहरने के लिए पांच स्थान जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किए गए है। यह अधिग्रहण 17 मई की प्रातः 10ः00 बजे से लेकर 19 मई को कार्य समाप्ति तक के लिए किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र रतलाम शहर लक्ष्मी गामड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुजराती समाज हॉल न्यू रोड, कालिका माता मंदिर सभागृह, रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड, अंबेडकर भवन पोलो ग्राउंड के पास तथा लायंस क्लब राजस्व कॉलोनी का अधिग्रहण किया गया है। साथ ही प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि अधिग्रहित अवधि में मतदान दलों के ठहरने के लिए परिसर उपलब्ध कराएं। यदि उनके द्वारा अन्य प्रयोजन के लिए भवन या परिसर अनुबंधित कर रखा है तो तत्काल निरस्त करें।
मतदान दलों के व्यक्तिगत वाहनों हेतु पार्किंग स्थल महलवाड़ा परिसर
रतलाम, 16 मई। लोकसभा निर्वाचन 2019 संपन्न कराने के लिए रतलाम के सामग्री वितरण स्थल से मतदान सामग्री लेकर जाने वाले मतदान दलों के अधिकारियों, कर्मचारियों के व्यक्तिगत वाहनों हेतु पार्किंग स्थल बनाया गया है। तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि यह पार्किंग स्थल रतलाम महलवाडा परिसर में रहेगा जहां पर मतदान दल अपने वाहन पार्किंग कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *