रोजगार दिवस आज : 60 करोड़ रुपए का होगा ऋण विरतण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा हितग्राही होंगे शामिल
हरमुद्दा
रतलाम, 25 फरवरी। हितग्राहियों को ऋण लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिले में रोजगार दिवस आयोजन 25 फरवरी को होगा। शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में 60 करोड़ रुपए का होगा ऋण विरतण होगा। जिला स्तरीय आयोजन में एक हजार से ज्यादा हितग्राही शामिल होंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रोजगार दिवस पर बरवड़ विधायक सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा ऋण लाभ प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में 60 करोड़ के ऋण लाभ वितरण एक हजार से ज्यादा हितग्राहियों को किए जाएंगे।
यह अतिथि रहेंगे मौजूद
रोजगार दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया रहेंगे। अध्यक्षता रतलाम-झाबुआ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, मंदसौर-जावरा सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरौजिया करेंगे। विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, हर्षविजय गेहलोत तथा मनोज चावला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे विधायक सभागृह बरवड़ सैलाना रोड रतलाम पर आयोजित होगा।