शहर में पहली बार हुई अनूठी भजन गायन प्रतियोगिता
भजन गायन प्रतियोगिता में रानी शर्मा रहीं प्रथम
हरमुद्दा
रतलाम, 2 मार्च। शहर के प्रतिभावान भजन गायकों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के एक से बढ़कर एक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से उपस्थित जनों को प्रभावित किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश भारतीय ने बताया कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यह शहर में पहली बार अपने तरह का अनूठा प्रयास किया गया, जिसमें कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कलाकारों को किया पुरस्कृत
भजन गायन प्रतियोगिता में गायिका रानी शर्मा को प्रथम स्थान, यामिनी सोनी को दूसरा स्थान और नयन सुभेदार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । समिति द्वारा विजेता कलाकारों के साथ ही स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। संगीत संयोजन अशफाक जावेदी का रहा। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक ओमप्रकाश बागड़ी एवं अरुणा वर्मा रहीं। आयोजन में गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के सतीश भारतीय, सतीश राठौर, अशोक चौटाला, बालकृष्ण, कैलाश एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।